Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में कल की तेजी के आज भी जारी रहने के संकेत मिले हैं. शेयर बाजार को ग्लोबल संकेतों (Global Cues) से भी सहारा मिला है. शुरुआती ट्रेड में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 61,000 के पास खुला है. निफ्टी (Nifty) में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. 


आज किन लेवल पर खुला बाजार
आज के कारोबार में एनएसई का 50 शेयरो वाला इंडेक्स निफ्टी 114 अंक की तेजी के साथ 18170 पर खुला है. वहीं BSE का सेंसेक्स 373.22 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 60,990 पर खुलकर कारोबार कर रहा है. 


कैसा है निफ्टी में हाल
निफ्टी के शेयरों का हाल देखें तो आज इसके 50 में से 45 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 5 शेयरों में गिरावट के ला निशान में कारोबार देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 298.35 अंक यानी 0.72 फीसदी ऊपर 38,720 के लेवल पर कारोबार हो रहा है. 


Nifty के टॉप गेनर्स
आज हिंडाल्को में 2.3 फीसदी की तेजी है और टाटा स्टील 1.67 फीसदी चढ़ा है. जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.34 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. एनटीपीसी में 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. कोटक बैंक में 1.17 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. 


निफ्टी के टॉप लूजर्स
सिप्ला में 0.18 फीसदी और टीसीएस में 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. आयशर मोटर्स 0.10 फीसदी लुढ़का है और यूपीएल में 0.05 फीसदी नीचे ट्रेड हो रहा है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में कैसा है कारोबार
रियल्टी सेक्टर में 3.14 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी जा रही है. मेटल सेक्टर में 1.04 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है और पीएसयू बैंक सेक्टर करीब 1 फीसदी ऊपर है. फार्मा, एफएमसीजी और हेल्थकेयर इंडेक्स में सुस्ती देखी जा रही है और ये हल्की गिरावट पर हैं. 


प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी पर ट्रेड
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी नजर आ रही थी. बीएसई का सेंसेक्स 397.48 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 61,014 पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 114.60 अंकों की तेजी के साथ 18170 पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


Best SIP: इन पांच SIP ने पिछले 10 सालों में दिया 23-26 फीसदी तक रिटर्न, कमाना है मुनाफा तो जानें इनके नाम


e-Shram Card Self Registration: ऐसे करा सकते हैं ई-श्रम कार्ड के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन, सरकार से मिलेगी आर्थिक मदद