Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का लाल रंग ही हावी नजर आ रहा है. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की चाल कुछ खास नहीं है और सुस्ती का आलम नजर आ रहा है. टाटा स्टील (TATA Steel) के बीते हफ्ते अच्छे नतीजों के बाद आज शेयर में तेजी देखे जाने की उम्मीद है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कमजोर शुरुआत हुई है. 


कैसे खुला बाजार
घरेलू स्टॉक मार्केट आज कमजोरी के साथ खुला है. सेंसेक्स 96.66 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58,548 पर कारोबार कर रहा है. NSE का निफ्टी आज 17590 के लेवल पर खुला है. बाजार खुलते ही बैंक निफ्टी के सभी 12 में से 10 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.


निफ्टी का कैसा है हाल
निफ्टी का हाल देखें तो आज 50 में से 17 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और गिरने वाले शेयरों में 33 शेयरों का नाम नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी में 220 अंकों की गिरावट के बाद 38789 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है और ये 38800 के भी नीचे फिसल गया है. आज मेटल शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है और ये 1.18 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. एफएमसीजी और आईटी शेयर भी बमुश्किल हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 





बाजार के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स में Tata Steel, ONGC, Powergrid, JSW Steel और Titan के नाम शामिल हैं और Kotak Mahindra Bank, Infosys, HDFC Bank, SBI Life Insurance और L&T निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हैं.


प्री-ओपनिंग में बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार का हाल देखें तो बीएसई का सेंसेक्स 140 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,505 पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 17456 पर ट्रेड कर रहा था.   


ये भी पढ़ें


Maruti की ऑल्टो, Brezza समेत इन कारों पर मिल रहे हैं बड़े ऑफर, जानें और कम कीमत में लाएं घर


Monetary Policy: RBI ने MPC की बैठक टाली, आज से होनी थी शुरू, जानें वजह और कब आएगी अब क्रेडिट पॉलिसी