Stock Market Opening: ग्लोबल संकेतों के चलते शानदार तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी
Stock Market Opening: बीते हफ्ते बाजार में गिरावट के बावजूद बैंकिंग शेयरों में तेजी थी और इस हफ्ते भी तेजी बनी हुई है.
Stock Market Opening On 23rd January 2023: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में खऱीदारी के चलते बाजार में ये तेजी है. बीएसई सेंसेक्स 234 अंकों के उछाल के साथ 60,855 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72 अंकों के उछाल के साथ 18096 पर खुला है. लेकिन बाजार में तेजी बढ़ती जा रही है और अब सेंसेक्स 400 अंकों के उछाल के साथ 61,028 तो निफ्टी 110 अंकों की तेजी के साथ 18,137 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं इंट्राडे में बैंक निफ्टी में शानदार तेजी है और इंडेक्स 43000 को पार कर गया है.
सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में रियल एस्टेट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टर के शेयर में तेजी है. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, एफएमसीजी और इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. स्मॉल कैप में तेजी है तो निफ्टी मिडकैप गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर तेजी के साथ तो 6 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ तो 16 के साथ कारोबार कर रहा है. आज यस बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. शेयर 10 फीसदी से ज्यादा नीचे जा फिसला है. बैंक के तिमाही नतीजों से बाजार को निराशा हुई है.
तेजी वाले शेयर्स
आज के सत्र में टाटा मोटर्स 1.25 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.18 फीसदी, एचडीएफसी 1.09 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.03 फीसदी, एसबीआई 0.98 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.95 फीसदी, भारती एयरटेल 0.93 फीसदी, आईसीआईसीआईसी बैंक 0.92 फीसदी, पावर ग्रिड 0.81 फीसदी, एचयूएल 0.80 फीसदी की तेजी है.
गिरावट वाले शेयर्स
आज के कारोबारी सत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट 1.61 फीसदी, एनटीपीसी 1.16 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.08 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.93 फीसदी, अडानी इंटरप्राइजेज 0.72 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब्स 0.46 फीसदी, टाटा स्टील 0.41 फीसदी, ग्रासिम 0.26 फीसदी, लार्सन 0.20 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.17 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 0.14 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.14 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें