Stock Market: RBI के एलान के बाद मार्केट में जोरदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल
Stock Market Opening: जैसे ही आरबीआई ने एलान किया कि वो रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं कर रहा है, बाजार में तेज उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखी गई.
Stock Market Up after RBI Announcements: आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी नीतिगत दरों में किसी बदलाव का एलान नहीं किया है और इसके बाद इंडियन स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स में 809.07 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के बाद 58,442.72 पर ट्रेड देखा जा रहा है. पॉलिसी के एलान के तुरंत बाद निफ्टी 50 में भी 232.90 अंक यानी 1.36 फीसदी का जोरदार उछाल देखा गया है और ये 17,409.60 के पार हो गया है.
Stock Market Opening: आज शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ कारोबारी ट्रेड की शुरुआत हुई और बाजार खुलते ही सेंसेक्स 601.8 अंक यानी 1.04 फीसदी की उछाल के साथ 58,235.45 पर दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही एनएसई के 50 शेयरों वाले इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी 9 बजकर 17 मिनट पर 182.70 अंक यानी 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 17,359.40 पर कारोबार कर रहा है.
Nifty के टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स देखें
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स को देखें तो 50 में से 46 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 2.90 फीसदी ऊपर है. एचसीएल टेक 2.27 फीसदी चढ़ा है. इंफोसिस में 2.26 फीसदी की बढ़त है. इसके साथ टेक महिंद्रा और ओएनजीसी भी शानदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी, कोल इंडिया. हिंडाल्को और एचडीएफसी लाइफ में 0.20-0.04 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.
प्री-ओपनिंग सेशन से कैसे मिले संकेत
आज बाजार के प्री-ओपनिंग सेशन को देखें तो इसमें बीएसई का सेंसेक्स 473.76 अंक यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 58,107.41 वहीं निफ्टी 50 की बात करें 138 अंकों की बढ़त के साथ 0.81 फीसदी की उछाल दिखी. इसके जरिए निफ्टी में 17315 के ऊपर के लेवेल प्री-ओपनिंग सेशन में देखे गए. इससे संकेत मिला था कि निफ्टी की आज शुरुआत 17300 के ऊपर हो सकती है.
SGX Nifty में जोरदार तेजी
आज सुबह से ही एसजीएक्स निफ्टी में जोरदार तेजी देखी गई है और इसके लेवल देखें तो सुबह 8.55 बजे ये 125 अंक ऊपर या 0.72 फीसदी चढ़कर 17350 पर ट्रेड कर रहा था.
एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी
आज सुबह एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई और निक्केई, हैंगसेंग और शंघाई समेत कई इंडेक्स तेजी के हरे निशान में कारोबार करते देखे गए. जापान का निक्केई 318 अंक या 1.12 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा था. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 13.31 अंक यानी 0.06 फीसदी ऊपर था. शंघाई कम्पोजिट में 0.29 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. एशियाई बाजारों में सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स ही नीचे दिखा और इसमें 0.08 फीसदी की कमजोरी दर्ज हो गई.
RBI Monetary Policy: आज आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे आरबीआई जारी करेगा. इसके लिए ज्यादातर वित्तीय जानकारों ने नीतिगत दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं जताई है.
कल शेयर बाजार में शानदार तेजी के साथ बंद मिला
कल के कारोबार में सेंसेक्स 886.51 अंक यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 57,633.65 के लेवल पर बंद हुआ था. निफ्टी 50 इंडेक्स 270.45 अंक यानी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,182.70 के लेवल पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें
RBI Credit Policy: आरबीआई आज जारी करेगा मॉनिटरी पॉलिसी रिव्यू के नतीजे, दरों में बदलाव की उम्मीद कम