Stock Market Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज भारतीय बाजार के लिए भी ओपनिंग के समय संकेत अच्छे नहीं हैं. कल रात अमेरिकी बाजारों में दिखी जोरदार गिरावट का असर घरेलू स्टॉक मार्केट पर दिखाई देगा. आज एशियाई बाजारों से भी खराब संकेत ही मिले हैं. 


कैसे खुला बाजार
सेंसेक्स में आज 245 अंकों की गिरावट के साथ 0.44 फीसदी नीचे कारोबार की शुरुआत हुई है और ये 55,218 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 66.10 अंकों की गिरावट के साथ 16528 पर खुला है. बैंक निफ्टी में आज ओपनिंग के मिनटों में गिरावट दर्ज की जा रही है. 


कैसी है निफ्टी की चाल
आज के कारोबार को देखें तो कारोबार खुलने के शुरुआती मिनटों के भीतर निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में तेजी बनी हुई है और  27 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी को देखें तो ये 30.50 अंक यानी 34,506 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स
बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, ऑयल एंड गैस और फाइनेंशियल सेक्टर में हल्की से तेज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है लेकिन सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो शेयरों में आज देखी जा रही है. निफ्टी के चढ़ने वाले सेक्टर्स की बात करें तो मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा 1.25 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. मीडिया शेयरों में भी 1.14 फीसदी की खासी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.


कौनसे शेयर चढ़े हैं आज
टाटा स्टील 2 फीसदी तो जेएसडब्ल्यू स्टील 1.35 फीसदी ऊपर हैं. कोल इंडिया 1.20 फीसदी, हिंडाल्को 1.18 फीसदी और बीपीसीएल करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 


गिरने वाले शेयरों का हाल
आज के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स 1.70 फीसदी टूटा है और टाटा कंसोर्शियम 1.26 फीसदी गिरा है. मारुति में 1.18 फीसदी की गिरावट है और नेस्ले इंडस्ट्रीज 0.95 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है. एचयूएल में 0.6 फीसदी की 
गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है.


प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल देखें तो सेंसेक्स में आज 245 अंकों की गिरावट के साथ 0.44 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है. आज प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 55,218 के स्तर पर लाल निशान में कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 66.10 अंकों की गिरावट के साथ 16528 पर कारोबार कर रहा है. 


कल कैसे बंद हुआ था बाजार
सेंसेक्स कल 55,464 के लेवल पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 16594 के स्तर पर बंद हुआ था. 


ये भी पढ़ें


एल्यूमीनियम की कीमतें मार्च में बढ़कर ऑलटाइम हाई पर, रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा इस बात का भी है असर


Petrol Diesel Rate: चुनावी समर खत्म, क्या आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं फ्यूल रेट