नई दिल्लीः आज एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी देखी जा रही है और इसके आधार पर भारतीय बाजार के भी अच्छे स्तर पर खुलने की उम्मीद बनी हुई थी. हालांकि प्री-ओपन ट्रेड में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट ही दर्ज की गई और सेंसेक्स लाल निशान में फिसला हुआ था तो निफ्टी हरे निशान में दिख रहा था. वहीं अमेरिकी बाजार में कल गिरावट देखी गई और डाओ जोंस में जबरदस्त निचले स्तर देखे गए.


कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में शुरुआत देखें तो सेंसेक्स में 108.87अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 30,305.04 पर कारोबार खुला था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 37.95 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 8,917.05 पर कारोबार कर रहा था.


निफ्टी की क्या है स्थिति
निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयरों में तेजी देखी जा रही थी और 11 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. चढ़ने वाले शेयरों में यूपीएल 3.44 फीसदी, एलएंडटी 2.40 फीसदी, जी लिमिटेड 2.23 फीसदी और आईटीसी 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं भारती एयरटेल 1.85 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयर को देखें तो भारती इंफ्राटेल 1.76 फीसदी टूटा है और हीरो मोटोकॉर्प 1.73 फीसदी गिरा है. विप्रो में 0.81 फीसदी की गिरावट है, इंडसइंड बैंक में 0.8 फीसदी और कोल इंडिया में 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

प्री-ओपन में बाजार का हाल
प्री-ओपन ट्रेड में आज भारतीय बाजार की चाल सुस्त ही देखी जा रही थी और मिलेजुले ट्रेड के साथ कारोबार हो रहा था. सेंसेक्स में 61.43 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 30,134 पर कारोबार देखा जा रहा था और निफ्टी 9 पॉइंट चढ़कर 8888 पर कारोबार कर रहा था.

एशियाई बाजारों का हाल
आज के एशियाई बाजारों को देखें तो जापान का निक्केई 0.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था और ताइवान के बाजार में करीब आधा फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही थी. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसैंग में मजबती दिख रही थी और कोरिया का कोस्पी भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

अमेरिकी बाजार में कल दिखी थी गिरावट
अमेरिकी बाजार में कल गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ था और डाओ जोंस में करीब 400 अंकों की गिरावट रही थी. इसके अलावा अमेरिकी बाजारों में एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी.

ये भी पढ़ें

RIL का राइट्स्स इश्यू आज से खुला, जानिए कौन खरीद सकते हैं इसमें शेयर

स्नैपडील ने देश भर में सामानों की सप्लाई शुरू की, कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा देगी