Stock Market Opening: शेयर बाजार की रफ्तार आज तेज है और ये बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार की शुरुआत में ही निफ्टी 16050 के लेवल पर आ गया है. बाजार शुरुआत में ही 1.5-1.5 फीसदी की जोरदार तेजी पर कारोबार कर रहा है. 


कैसे रही बाजार की शुरुआत
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है. ओपनिंग के समय सेंसेक्स 665.12 अंक यानी 1.26 फीसदी की उछाल के साथ 53,457.35 पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी ने शुरुआत में ही 16000 का लेवल पार कर लिया और ये ओपनिंग मिनट में 201.10 अंक यानी 1.27 फीसदी की तेजी के बाद 16,010.50 पर ट्रेड कर रहा है. 



ऑटो शेयरों में बड़ा उछाल
टाटा मोटर्स 4.5 फीसदी की उछाल या 420 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और अशोक लेलैंड में भी जोरदार तेजी है. ऑटो सेक्टर के अन्य शेयर भी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी बैंक भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.


निफ्टी की कैसी है चाल
आज निफ्टी के 50 में से 50 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और ये बाजार का शानदार सेंटीमेंट दिखाता है. बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 625 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 34,000 के करीब आ गया है. 


आज के चढ़ने वाले शेयर
आज के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 5.17 फीसदी ऊपर बना हुआ है. जेएसडब्ल्यू स्टील 5.13 फीसदी की उछाल पर है. अडानी पोर्ट 3.85 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है और टाटा स्टील 3.74 फीसदी की मजबूती के साथ दिखाई दे रहा है. डॉ रेड्डीज लैब्स में 3.5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें


Uber Fare Hike: अब उबर से सफर करना होगा महंगा, कंपनी ने बढ़ाया किराया, जानें क्यों


Petrol Diesel Rate: घर से निकलने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट, यहां जानें