नई दिल्लीः आज प्री-ओपन के बाजार से मिलेजुल संकेत मिले और सेंसेक्स में तेजी दिखी जबकि निफ्टी में गिरावट दिखी. इसके चलते आज भारतीय बाजारों की मिलीजुली शुरुआत हुई है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत में बाजार अपनी तेजी सुबह संभाल नहीं पाया और खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में आ गए.


कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बाजार खुलते ही सेंसेक्स लाल निशान में आ गया और शुरुआत के 5 मिनट के भीतर ही 312.81 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 29,155 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 98.75 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 8500 के नीचे फिसल गया और 8499 पर कारोबार कर रहा था.


कल कैसे बंद हुआ था बाजार
कल के कारोबार में शेयर बाजार अच्छे उछाल के साथ बंद हुआ और सेंसेक्स 1028 अंकों की उछाल के बाद 3.62 फीसदी चढ़कर 29,468 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 316.65 अंक यानी 3.82 फीसदी की उछाल के बाद 8,597 पर बंद हुआ था.


आज के एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में कमजोरी ही रही है और जापान का निक्केई 1 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 0.70 फीसदी नीचे दिख रहा है. वहीं हैंगसेंग में भी आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.


अमेरिकी बाजारों का कल का हाल
अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत कल देखने को मिले हैं. कल के कारोबार में डाओ जोंस 410 अंक फिसलकर बंद हुआ और अमेरिकी बाजार करीब 1.84 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए. डाओ जोंस के अलावा नैस्डेक भी 1 फीसदी नीचे बंद हुआ था. बता दें कि 1987 के बाद साल की पहली तिमाही डाओ जोंस के लिए सबसे खराब तिमाही रही है.


ये भी पढ़ें

सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें घटाईं, PPF पर अब मिलेगा 7.1 फीसदी इंटरेस्ट

बैंकों का मेगा विलय आज से लागू, इन 6 बैंकों का अस्तित्व हो जाएगा खत्म

आज से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत, जानें- किन सेक्टर्स में क्या होंगे बदलाव