Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज भी सुस्ती देखी जा रही है. इसके सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) इंडेक्स थोड़ी नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार की वीकली एक्सपायरी आज है और सेंसेक्स करीब 150 अंक की गिरावट शुरुआत में ही दिखा चुका है. 


कैसे खुला बाजार
आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और सेंसेक्स 60 हजार से नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स 151.88 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावटी के साथ 59,946 पर खुला है. निफ्टी में 17 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और 17921 के लेवल पर खुला है. 


बाजार में Nifty का क्या है हाल
आज निफ्टी के शेयरों में बराबर-बराबर तेजी और गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के 50 में से 25 शेयर तेजी के साथ तो 25 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में 34 अंकों की हल्की उछाल के बाद 34,075 पर ट्रेड देखा जा रहा है. निफ्टी मिडकैप 50 में 8680 के लेवल पर कारोबार चल रहा है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स
आईटी सेक्टर में 1 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में फार्मा, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल सर्विसेज में गिरावट देखी जा रही है. बैंकिंग शेयरों में आज करीब 0.20 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.


चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
पावर ग्रिड में 2.54 फीसदी, कोल इंडिया 2 फीसदी और ग्रासिम में 1.27 फीसदी तेजी है. हीरो मोटोकॉर्प 1.26 फीसदी ऊपर है. गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस 1.76 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.34 फीसदी नीचे हैं. एशियन पेंट्स में 1.20 फीसदी और विप्रो में 1.06 फीसदी की गिरावट है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज करा रहा है.





प्री-ओपनिंग में मार्केट का हाल 
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल देखें तो निफ्टी कल के ही स्तर पर देखा जा रहा है. इसमें 17938 के लेवल पर ट्रेड चल रहा है. सेंसेक्स में 53.34 अंक यानी 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 60,045.48 पर कारोबार देखा जा रहा है.


एशियाई बाजारों से तेजी के संकेत
आज एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिल रहे हैं लेकिन ताइवान इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी एशियाई बाजार तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई 211 अंक ऊपर है और ताइवान इंडेक्स में 86 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. हैंगसेंग, कोस्पी, शंघाई कम्पोजिट और स्ट्रेट टाइम्स तेजी के हरे निशान में दिख रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Market Capitalization: शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट से निवेशकों को 5.24 लाख करोड़ रुपये का नुकसान


SBI Alert: एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालना है तो डालना होगा OTP, जानें कैश निकालने का नया प्रोसेस