नई दिल्लीः भारतीय बाजार कल के कारोबार में बढ़त के साथ दिखे थे. सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे. सेंसेक्स में 690 अंकों से ज्यादा का उछाल था और निफ्टी 190 अंक की तेजी के साथ 7800 के पार बंद हुआ था. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू हो गया है लेकिन बीएसई ने कल ही साफ कर दिया था कि शेयर बाजार चलते रहेंगे.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स नीचे खुला और खुलने के 5 मिनट के भीतर ही 517 अंकों की तेजी के बाद 27,191.26 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी करीब 65 अंक नीचे खुलने के बाद 143.35 अंक यानी 1.35 फीसदी की तेजी के बाद 7944 पर कारोबार कर रहा था.
प्री-ओपन में बाजार
प्री-ओपन में निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट थी और ये 70 अंकों की तेजी के साथ भी दिख रहा था यानी प्री-ओपन बाजार में अस्थिरता देखने को मिली क्योंकि सेंसेक्स लाल निशान में खुलने के बाद 500 अंकों की तेजी दिखा रहा था. प्री-ओपन ट्रेड से बाजार की शुरुआत के लिए कुछ साफ संकेत नहीं मिले थे.
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजार भी तेजी के साथ कारोबार करते दिखे और सुबह जापान का निक्केई 5 फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा और एशियाई बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. हैंगसेंग में 2 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 2 फीसदी और ताइवान इंडेक्स में 4 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी.
कल अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी
कल अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई और अमेरिकी मार्केट में 11 फीसदी का शानदार उछाल रहा. इसके चलते डाओ जोंस में 2100 अंकों की शानदार बढ़त देखी गई जो कि अंकों की बढ़त के हिसाब से एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त रही
करेंसी बाजार बंद
आज गुड़ी पाड़वा के मौके पर करेंसी बाजार बंद हैं और इसके चलते रुपये में कारोबार नहीं होगा. कल के कारोबार में रुपया 34 पैसे की बढ़त के बाद 75.88 पर बंद हुआ था.