Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज मिलेजुले लेवल पर हुई है और सेंसेक्स जहां मामूली तेजी के साथ खुला, वहीं निफ्टी में हल्की बढ़त दर्ज की गई है. ऑटो शेयरों में गिरावट है और कल की तेजी हवा हो गई है. हालांकि बैंक शेयरों में आज कुछ बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स की तस्वीर


सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स की तस्वीर देखें तो 144.88 अंक यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 59,251.32 पर कारोबार चल रहा है.


कैसे खुला आज बाजार


एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी आज 24.25 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17,422.30 पर खुला है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 11.73 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 59,094.71 पर खुला है.


कैसा है सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 15 शेयरों में ही गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी को देखें तो इसके 50 में से 26 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 24 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. 


सेक्टोरल इंडेक्स की हालत क्या है


निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो ऑटो शेयरों की कल दिखी तेजी आज गायब है. आईटी, मेटल ,फार्मा, पीएसयू बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स के शेयरों में आज गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा 0.94 फीसदी की मजबूती फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में देखी जा रही है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 0.56 फीसदी ऊपर हैं और 0.60 फीसदी का उछाल रियल्टी शेयरों में देखा जा रहा है.


किन शेयरों में है उछाल


सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आईटीसी, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.


ये भी पढ़ें


Cryptocurrency Fishing: क्रिप्टोकरेंसी फिशिंग हमले 1 साल में 40 फीसदी तक बढ़े, इन तरीकों से लग रहा चूना