Stock Market Opening: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 74,900 के नीचे-निफ्टी में गिरावट
Stock Market Opening: घरेलू बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला एक दिन की छुट्टी के बाद भी जारी है और निवेशक ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुक करके निकल रहे हैं जो बाजार का सपोर्ट खींच रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज धीमी है और बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है. पीएसयू बैंक इंडेक्स गिरावट पर है और इसके चलते बैंक शेयरों में कमजोरी देखी जा रही है जो बाजार को नीचे खींच रही है. घरेलू बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला हावी है और स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. मेटल इंडेक्स, फार्मा इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर, आईटी सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर के दबाव में होने के चलते बाजार को जोश नहीं मिल पा रहा है और ये गिरावट के साथ ही बना हुआ है.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स आज 148.51 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 74,889 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 76.40 अंक या 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,677 के लेवल पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बाजार के टॉप गेनर्स में एनटीपीसी 2.68 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.27 फीसदी, एलएंडटी 0.66 फीसदी, नेस्ले 0.56 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.36 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा आज के सेंसेक्स टॉप लूजर्स में सन फार्मा 1.50 फीसदी टूटा है. मारुति 1.28 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.22 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक करीब एक फीसदी तो एशियन पेंट्स 0.85 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी के किन स्टॉक्स में है हलचल
एनएसई निफ्टी के 50 में से 17 शेयरों में ही तेजी बनी हुई है और 33 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, डीवीज लैब्स, कोल इंडिया और नेस्ले के नाम दिख रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, श्रीराम फाइनेंस और ग्रासिम के शेयर दिख रहे हैं.
बीएसई के शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैप 402.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और बीएसई पर इस समय 3067 शेयरों में ट्रेड हो रहा है. इसमें से 1624 शेयर तेजी पर हैं और 1301 शेयरों में गिरावट बनी हुई है जबकि 142 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 103 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 51 शेयरों पर लोअर सर्किट हैं. 89 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं और 6 शेयर एक साल के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे है.
ये भी पढ़ें
14 अन्य एयरपोर्ट पर यात्रियों को होगी ज्यादा आसानी, अप्रैल में ही ये खास फैसिलिटी हो रही शुरू