Stock Market Opening: शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक ऊपर-निफ्टी 25 हजार के पार खुला
Stock Market Opening: शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत में आज बीएसई सेंसेक्स 400 अंकों के शानदार उछाल के साथ खुला है और एनएसई निफ्टी 25 हजार के पार जाकर खुलने में कामयाब रहा है.
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. ग्लोबल संकेत मजबूत हैं और अमेरिकी बाजारों से आए पॉजिटिव संकेतों के दम पर भारतीय शेयर बाजार भी शानदार उछाल के साथ खुले हैं. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और इनमें ऑटो, आईटी मेटल, पीएसयू बैंक, फार्मा और एफएमसीजी, रियल्टी और ऑयल एंड गैस के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत
आज गुरुवार के दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स में 407.02 अंक यानी 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 81,930 पर कारोबार की शुरुआत हुई. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 141.20 अंक या 0.57 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 25,059 पर ओपन हुआ है.
BSE और NSE के शेयरों का अपडेट
बीएसई के प्रमुख इंडेक्स की शुरुआत में 23 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और 7 शेयर केवल मजबूती पर बने हुए हैं. एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 464.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि कल ये 463.49 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप मंगलवार को 460.96 करोड़ रुपये रहा था.
प्री-ओपनिंग मार्केट में आज कैसा रहा ट्रेड
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में ही आज बाजार की शानदार शुरुआत के संकेत मिल गए थे और बीएसई सेंसेक्स 312.50 अंक या 0..38 फीसदी की उछाल के साथ 81835.66 के लेवल पर बना हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 117.70 अंकों की बढ़त के साथ 25036 पर ट्रेड कर रहा था
कल के घटनाक्रमों का आज भारतीय शेयर बाजार पर असर मुमकिन
भारतीय शेयर बाजार में आज ईवी से जुड़े शेयरों में तेजी देखी जा सकती है. बुधवार को ईवी यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए केंद्र सरकार ने 10,900 करोड़ रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद आज ईवी शेयरों में तेजी आने का अनुमान है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 464.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि कल ये 463.49 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप मंगलवार को 460.96 करोड़ रुपये रहा था.
अमेरिकी बाजारों में कैसा रहा ट्रेड
ग्लोबल बाजारों की बात करें तो कल अमेरिकी बाजारों के ट्रेड में डाओ जोंस में 0.31 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ. नैस्डेक में 2.13 फीसदी की तेजी देखी गई थी जबकि एसएंडपी500 में 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ था. अमेरिकी बाजारों में कल अक्टूबर 2022 के बाद पहली बार एसएंडपी और नैस्डेक में इंट्राडे में 1.5 फीसदी के नुकसान की भरपाई की.
ये भी पढ़ें