Stock Market Opening: बीएसई का सेंसेक्स आज 83,084.63 के लेवल पर ओपन हुआ था और इसकी सोमवार की ओपनिंग 82,988 पर हुई थी. एनएसई का निफ्टी 33 अंकों की मजबूती के साथ 25,416 पर खुला है. निफ्टी ने सोमवार को 25,383 पर क्लोजिंग दिखाई थी.
बाजार में टाटा मोटर्स पर ब्लॉक डील
टाटा मोटर्स में ब्लॉक डील हुई है और बाजार खुलने के तुरंत बाद इसमें 85 लाख शेयरों का सौदा हो चुका है. टाटा मोटर्स में इस बड़ी ब्लॉक डील के चलते नजर रखने की जरूरत है. बाजार खुलने के बाद 1.6 करोड़ शेयरों तक ब्लॉक डील आ चुकी है.
बजाज हाउसिंग में आज भी उछाल जारी
बजाज हाउसिंग में आज भी शानदार तेजी देखी जा रही है और इसमें 3.84 करोड़ शेयरों में कई सौदे हुए हैं. लार्ज ट्रेड की वैल्यू 6.91 करोड़ रुपये बाजार ओपनिंग के समय दिख रही है. शेयर में 10 फीसदी तेजी के बाद अपर सर्किट लगा हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स में 30 शेयरों में से 15-15 शेयरों में तेजी और गिरावट का बराबरी पर मुकाबला चल रहा है. देखें तस्वीर
निफ्टी के शेयरों का क्या अपडेट
एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में आज गिरावट वाले शेयर 28 हैं और 22 शेयरों में तेजी पर कारोबार हो रहा है. इसके अलावा निफ्टी में आज 25416.90 पर ओपनिंग हुई है और ये ही इसका डे हाई भी है.
अडानी शेयरों में ज्यादा हलचल नहीं
गौतम अडानी के अडानी शेयरों में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है और कोई भी शेयर ज्यादा उत्साह में नहीं दिख रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज जरूर कुछ हलचल मचा रहा है लेकिन ये भी कल के तेजी पर ट्रेड के बाद आज थका हुआ ट्रेड कर रहा है.
निफ्टी के शेयरों में ये शेयर तेजी पर
हिंडाल्को, टाटा कंज्यूमर्स में तेजी देखी जा रही है और बाजार में मजबूती या तेजी हावी होते हुए नहीं देखी जा रही है. आज ऑयल एंड गैस के साथ मेटल सेक्टर में थोड़ी तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें