Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है और बाजार खुलते ही शेयर बाजार में आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. हीरो मोटोकॉर्प, युनाइटेड स्पिरिट्स में एक साल का उच्च स्तर दिखा है और बीएसई का शेयर तेजी पर ट्रेड कर रहा है. एचडीएफसी बैंक का शेयर शुरुआती मिनटों में बढ़त दिखा रहा है. 


ओपनिंग के 45 मिनट बाद बैंक निफ्टी ने दिया बाजार को सपोर्ट


सुबह 9.52 बजे सेंसेक्स में तेजी लौट आई है और निफ्टी भी 25400 के ऊपर है जो इसके मंगलवार के लेवल के आसपास ही है. बैंक निफ्टी ने साफ तौर पर बाजार को राहत दी है और आईटी शेयरों की गिरावट के बाद बैंक शेयरों में उछाल से स्टॉक मार्केट को राहत दिलाई है. आज एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक सहित कई निजी बैंक के शेयर में मजबूती दिख रही है. बैंक निफ्टी की तेजी का आलम ये है कि इसके 12 में से 11 शेयर उछाल पर हैं और केवल एक्सिस बैंक का शेयर ही गिरावट पर दिख रहा है.


कैसी रही बाजार की शुरुआत


बीएसई का सेंसेक्स 42.52 अंक की गिरावट के साथ 83,037 पर खुला है और निफ्टी 16.15 अंक या 25,402 के लेवल पर ट्रेड की शुरुआत दिखा रहा है. आज ओएनजीसी का शेयर एक फीसदी ऊपर खुला था जो बाजार ओपनिंग के साथ ही घटकर आधा फीसदी की रह गई है. बजाज हाउसिंग में ब्लॉक डील हुई है लेकिन ये इसकी लिस्टिंग के बाद पहला दिन है जब शेयर कुछ नरमी दिखा रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का ताजा अपडेट


सुबह 9.40 बजे बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में हरियाली ज्यादा दिख रही है और गिरने वाले शेयरों में भी आईटी शेयरों का ही ज्यादा हिस्सा देखा जा रहा है. आईटी शेयरों में आज गिरावट के पीछे एक्सेंचर का ज्यादा कारण देखा जा रहा है और 2.50 फीसदी के करीब आईटी इंडेक्स फिसला है.




निफ्टी के शेयरों का ताजा अपडेट


सुबह 9.40 बजे एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 18 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के शेयरों में आज टॉप गेनर्स में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, ब्रिटानिया और टाटा मोटर्स के नाम हैं और ये पांच स्टॉक टॉप 5 हैं.


FMCG शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी


इस समय अगर एफएमसीजी शेयरों को देखें तो उनमें आईटीसी, एचयूएल और ब्रिटानिया के शेयरों में तेजी देखी जा रही है और आज नेस्ले भी इस तेजी में योगदान दे रहे है. 


ये भी पढ़ें


PM मोदी को मिले उपहारों का ई-ऑक्शन शुरू, 600 रुपये से भी इनको खरीदना मुमकिन- जानें सब कुछ