Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट जारी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटकर 66,400 के नीचे फिसला
Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सुबह 10 बजे से पहले ही सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूट चुका है और 66,400 के नीचे फिसल गया है. वहीं निफ्टी 19800 के नीच चला गया है.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट जारी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटकर 66,400 के नीचे फिसला Stock Market Opening 21th September Sensex 192 Point fall Nifty Down Stock Market Opening: शेयर बाजार में जोरदार गिरावट जारी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटकर 66,400 के नीचे फिसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/cf803f1314f78327ec0cc6eef68d1be91695032143512121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है. भारतीय शेयर बाजार सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, गुरुवार को गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स 0.29 फीसदी या 192.17 अंक गिरकर 66,608.67 पर खुला, जबकि निफ्टी 0.31 फीसदी या 60.85 अंक गिरकर 19,840.75 पर ओपन हुआ.
सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर शेयर बाजार का हाल
बाजार के ओपनिंग मिनटों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट गहरा गई है और सेंसेक्स सवा चार सौ अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 424.56 अंक या 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 66,376 के लेवल पर आ गया है और 66400 के नीचे फिसल गया है. वहीं एनएसई का निफ्टी 112.35 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 19,789 के लेवल पर बना हुआ था.
कल भारी गिरावट पर बंद हुआ था शेयर बाजार
रिलायंस और एचडीएफसी बैंक समेत सेंसेक्स के ज्यादातर शेयरों में गिरावट के कारण घरेलू बाजार में कमजोरी हावी है. बुधवार को सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा टूटकर 66728 तक के निचले लेवल पर बंद हुआ था. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में कोई बदलाव नहीं होने से ये गिरावट देखी जा रही है.
किन शेयरों में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स के सिर्फ 9 शेयरों में मामूली तेजी देखी गई है, बाकी के 21 स्टॉक बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट एचसीएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीड के शेयरों में हुई है. सबसे ज्यादा एचसीएल 2.30 फीसदी गिरकर 1263.80 रुपये प्रति शेयर पर था. इसके बाद आईसीआईसीआई, टीसीएस, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, बाजाज फिंसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, आईटीसी, मारुति, इंफोसिस, एल एंड टी इंफोटेक और विप्रो में गिरावट हुई है.
कौन से शेयरों में तेजी
नौ शेयरों में सबसे ज्यादा एसबीआईएन 0.66 फीसदी चढ़कर 605 रुपये प्रति शेयर कारोबार कर रहा है. इसके बाद NTPC, सन फॉर्मा, बाजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टाइटन और एशियन पेंट्स में तेजी देखी जा रही है.
बैंक निफ्टी, ऑटो समेत कई सेक्टर्स में कमजोरी
बैंक निफ्टी, आईटी, ऑटो ओर एफएमसीजी जैसे प्रमुख सेक्टरों में बिकावली जारी है. सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर टूटा है, क्योंकि एचसीएल और विप्रो जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई है. फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक वाले सेक्टरों में भी गिरावट हुई है. हालांकि सबसे ज्यादा उछाल पीएसयू बैंक 1.60 फीसदी और रीयल्टी में 1.01 फीसदी की देखी गई है. कंज्युमर, हेल्थकेयर, मेटल और मीडिया सेक्टरों में उछाल जारी है.
ये भी पढ़ें
NPS का लाभ बढ़ाने के तरीके सुझाने के लिए समिति गठित, गारंटी पेंशन पर भी करेगी विचार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)