Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और गिरावट पर खुलने के बाद एनएसई निफ्टी हरे निशान में लौट आया है. मिडकैप इंडेक्स सपाट है और आज एडवांस डेक्लाइन रेश्यो देखें तो 700 चढ़ने वाले शेयर हैं और 800 गिरने वाले शेयरों को देखा जा रहा है. बीएसई सेंसेक्स ने लाल निशान पर ओपनिंग के बाद तेजी वापस हासिल कर ली है और निफ्टी ने भी हरे निशान में वापसी कर ली है.


ओपनिंग के तुरंत बाद बाजार तेजी में लौटा


ओपनिंग होने के तुरंत 5 मिनट बाद बीएसई सेंसेक्स 115.79 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 80,336.51 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 9.45 अंक या 24,481.55 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


बीएसई का सेंसेक्स 299.59 अंक या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 79,921 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 93.95 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 24,378 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल


बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में 30 में से 21 शेयर गिरावट पर हैं और 9 शेयर तेजी पर बने हुए हैं. बजाज फाइनेंस इसका टॉप गेनर है और ये 3.26 फीसदी की उछाल पर है और बजाज फिनसर्व 1.68 फीसदी की तेजी पर है. एचडीएफसी बैंक 1.08 फीसदी तो नेस्ले इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.50 फीसदी की उछाल है. गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी में 2.64 फीसदी तो एमएंडएम में 2.07 फीसदी गिरावट देखी जा रही है. 




बजाज के तीनों शेयरों में जोरदार उछाल


निफ्टी के शेयरों में बजाज फाइनेंस ने शानदार ओपनिंग दिखाई है और ये 3.67 फीसदी ऊपर है और इसके ग्रुप शेयरों जैसे बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो भी जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन जानें


बीएसई का मार्केट कैप 442.59 लाख करोड़ रुपये का देखा जा रहा है. इसके साथ ही इसमें 3252 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1019 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, इसके अलावा 2129 शेयरों में गिरावट बनी हुई है और 104 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Gold-Silver: चांदी एक लाख रुपये के पार, सोना बना 81 हजारी, गहने-सिक्के खरीदना हुआ भारी