Stock Market Opening Today 27th May: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और बाजार में हरियाली छाई है. आज जून एक्सपायरी के पहले दिन अच्छा ट्रेड देखा जा रहा है और बाजार में हैवीवेट्स अच्छा उछाल दिखा रहे हैं. बाजार के ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स 54700 के पार और निफ्टी 16300 के ऊपर निकल गया है. 


कैसे खुला बाजार
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में ही हरे निशान में ट्रेड हो रहा है. आज सेंसेक्स 418.97 अंक यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 54,671.50 पर खुला है और निफ्टी 126.45 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 16,296.60 पर खुलने में कामयाब रहा है. 


ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने दिखाए अहम लेवल
बाजार खुलने के एक मिनट के भीतर ही सेंसेक्स ने 465.34 अंक यानी 0.86 फीसदी की उछाल के बाद 54,717.87 के लेवल दिखाए यानी 54700 का लेवल सेंसेक्स ने छू लिया. वहीं निफ्टी में 155.85 अंक यानी 0.96 फीसदी की उछाल के बाद 16,326 के लेवल देखे जा रहे हैं. 


निफ्टी का हाल
निफ्टी के 50 में से 41 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और 9 शेयरों में गिरावट आई है. बैंक निफ्टी एक फीसदी से ज्यादा चढ़ा है और 362 अंक चढ़कर 35,457 के लेवल पर ट्रेडिंग चल रही है. बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. 


आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आईटी पैक की शानदार तेजी के दायरे में निफ्टी के टॉप 5 गेनर्स को देखें तो 3 शेयर आईटी के हैं. आज टेक महिंद्रा 2.58 फीसदी और एचसीएल टेक 2.50 फीसदी ऊपर है. बजाज फिनसर्व 2.38 फीसदी ऊपर है. इंफोसिस में 2.30 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और इंडसइंड बैंक 2.27 फीसदी चढ़ा है.


आज के टॉप लूजर्स
ओएनजीसी में 2.57 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल्स में 1.70 फीसदी की गिरावट है. एनटीपीसी 1.17 फीसदी तो पावर ग्रिड 0.97 फीसदी नीचे हैं. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 0.81 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. 


प्री-मार्केट में कैसा है कारोबार
आज बाजार के प्री-ओपनिंग में ही निफ्टी और सेंसेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनएसई का निफ्टी 123.90 अंक यानी 0.77 फीसदी की उछाल के साथ 16294.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 418.97 अंकों की उछाल के साथ 0.77 फीसदी चढ़कर 54671.5 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.


ये भी पढ़ें


BPCL: सरकार के विनिवेश कार्यक्रम को झटका, BPCL के प्राइवेटाइजेशन का फैसला वापस लिया, जानें क्यों 


GST News: कंपोजिशन स्कीम के तहत GST रिटर्न दाखिल करने वालों को राहत, देरी होने पर जून तक नहीं लगेगी लेट फीस