Stock Market Record: भारतीय शेयर बाजार का ड्रीम रन जारी है और रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बनाता हुआ इंडियन स्टॉक मार्केट निवेशकों को लगातार जश्न मनाने का मौका दे रहा है. आज फिर निफ्टी आईटी इंडेक्स ने नया उच्चतम स्तर हासिल किया है और बैंक निफ्टी भी अच्छी बढ़त पर कारोबार कर रहा है.


किन रिकॉर्ड हाई लेवल पर हुई ओपनिंग


बीएसई सेंसेक्स 214.40 अंक या 0.27 फीसदी की ऊंचाई के साथ 79,457.58 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई निफ्टी 41.40 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 24,085.90 पर खुला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 79671.58 का डे हाई बनाया है और 79308.78 के निचले स्तर तक गया था. 


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 9 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.



निफ्टी के शेयरों का हाल


निफ्टी के 50 में से 31 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 19 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी ने आज 53,030 का डे हाई बनाया है जबकि बैंक निफ्टी का ऑलटाइम हाई 53180.75 पर है.


सेंसेक्स-निफ्टी का ऑलटाइम हाई स्तर


निफ्टी का ऑलटाइम हाई आज 24174 पर रहा और ये इसका नया उच्चतम स्तर है. वहीं बीएसई सेंसेक्स ने 79,671.58 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. ग्लोबल बाजारों में तेजी के दम पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी और विदेशी फंड की खरीदारी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अपने सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.


सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सन फार्मा, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और नेस्ले में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी गिरावट के लाल निशान में हैं. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार की तेजी में सेंसेक्स को 80,000 के स्तर तक ले जाने की क्षमता है.


स्टॉक मार्केट के अन्य आंकड़े देखें


शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 7,658.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 फीसदी बढ़कर 86.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें


भारती एयरटेल ने भी बढ़ाए मोबाइल टैरिफ, 10-21 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे प्रीपेड-पोस्टपेड प्लान-जानें तारीख