(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 57,400 के पार खुला, निफ्टी 17100 के ऊपर ओपन
Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत हुई है, सेंसेक्स 57,400 के पार खुला है जबकि निफ्टी 17100 के ऊपर ओपन हुआ है.
Stock Market Opening: शेयर बाजारों में आज हल्की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बाजार खुलने से पहले एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत आ रहे थे जिसका भारतीय शेयर बाजार को कोई खास सपोर्ट नहीं मिला है. बाजार में आज निफ्टी की लगभग सपाट शुरुआत देखी गई है. आज के प्री-ओपन में लगभग 60 फीसदी शेयर ग्रीन जोन में सेटल होते हुए दिखे थे जिसके आधार पर साफ था कि घरेलू शेयर बाजार आज तेजी के रुख के साथ शुरुआत करेगा. बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में दवाब देखा जा रहा है.
कैसा खुला शेयर बाजार
आज स्टॉक मार्केट में मिलीजुली शुरुआत हुई है और सेंसेक्स हल्के लाल निशान में तो निफ्टी मामूली तेजी के साथ हरे निशान में खुला है. बाजार की सपाट शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 23 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 57,403 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 8 अंक ऊपर चढ़कर 17,102 पर खुलने में कामयाब रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
आज बैंक निफ्टी में चौथाई फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. आईटी इंडेक्स भी करीब 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मेटल शेयरों पर अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेतों का असर है और ये भी लाल निशान में दिखाई दे रहा है. मीडिया, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
जानें आज के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी में आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो ओएनजीसी 5.28 फीसदी, एनटीपीसी 2.04 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल्स 1.86 फीसदी, कोल इंडिया 1.60 फीसदी और बीपीसीएल 1.35 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. इनके अलावा डीवीज लैब, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूपीएल और सन फार्मा के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
गिरने वाले शेयर
गिरने वाले शेयरों में आज हिंडाल्को, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, अडानी एंटरप्राइजेज में 2.78-1.31 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इंडसइंड बैंक भी 1 फीसदी की गिरावट पर है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की कैसी रही रफ्तार
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में आज सेंसेक्स और निफ्टी मिलेजुले संकेतों के साथ दिखाई दे रहे थे. बीएसई का सेंसेक्स 22 अंक फिसलकर 57405 के लेवल पर दिख रहा था जबकि निफ्टी में 35.90 अंक ऊपर चढ़कर 17130 के लेवल पर ट्रेड दिख रहा था.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: दिल्ली-नोएडा से लेकर मुंबई-लखनऊ तक जानें आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के रेट