Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार आज धमाकेदार तेजी के साथ खुला है. कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले से यूएस मार्केट में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई. इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखा जा रहा है और ये बंपर तेजी पर खुले हैं. बाजार में चौतरफा तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी के साथ बैंक निफ्टी व मिडकैप इंडेक्स भी ऐतिहासिक ऊंचे स्तरों पर खुले हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


घरेलू बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 561.49 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 70,146 पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 184.05 अंक या 0.88 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 21,110.40 पर खुला है.


Bank Nifty का जोश हाई


Bank Nifty में बाजार खुलने के बाद 626.30 अंकों या 1.33 फीसदी की नई ऊंचाई के बाद 47,718 के लेवल पर पहुंच गया था. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे और इनमें बंधन बैंक टॉप गेनर लिस्ट में शीर्ष पर है.


निफ्टी के शेयरों का अपडेट 


बाजार खुलने के तुरंत बाद निफ्टी के 50 के 50 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक 2.74 फीसदी उछला है और टेक महिंद्रा 2.45 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा था. इंफोसिस में 1.93 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और विप्रो 1.89 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.


सेक्टरल इंडेक्स की शानदार तस्वीर


आईटी सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही और आज इसमें 3 फीसदी तक का उछाल देखा जा सकता है. आईटी इंडेक्स बाजार खुलते ही 2 फीसदी ऊपर 33713 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


प्री-ओपन में ही बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर था


मार्केट की प्री-ओपनिंग में ही बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर आ चुके थे. मिडकैप इंडेक्स पहली बार 45,000 के पार निकल गया है. वहीं बाजार खुलते ही निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 405 अंकों या 0.90 फीसदी की शानदार तेजी के लेवल पर जा पहुंचा था.


ये भी पढ़ें


US Fed Policy: US फेडरल रिजर्व ने नहीं बदली ब्याज दरें, 2023 की आखिरी पॉलिसी में फेड चेयरमैन ने आगे कटौती का दिया संकेत