Stock Market Opening: शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों में महायुति की शानदार जीत के बाद हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार को उत्साह मिला है और ये शानदार ओपनिंग दिखाने में सफल रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 1076.36 अंक या 1.36 फीसदी की उछाल के बाद 80,193 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 346.30 अंक या 1.45 फीसदी की मजबूती के साथ 24,253 पर ओपन हुआ है. 


बाजार में शानदार तेजी में सभी सेक्टर्स हैं भागीदार


बैंक निफ्टी और निफ्टी दोनों जबरदस्त हरियाली के साथ ट्रेड कर रहे हैं और बैंक, आईटी सहित लगभग सभी सेक्टर्स में तेजी छाई हुई है. प्री-ओपन में ही बाजार में शानदार तेजी के साथ कारोबार खुला था. सबसे ज्यादा 3.50 फीसदी का उछाल पीएसयू बैंक में है और ऑयल एंड गैस शेयरों में 3.15 फीसदी की मजबूती बनी हुई है. रियल्टी शेयर 2.81 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.


शेयर बाजार में बैंक निफ्टी बना बाजार का हीरो


बैंक निफ्टी ने आज जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है और 1027.55 अंक या 2.01 फीसदी की उछाल के साथ 52,162 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसमें पंजाब नेशनल बैंक में 4 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.


9.30 बजे शेयर बाजार में ऊंचाई पर ट्रेड


सुबह बाजार खुलने के 15 मिनट बाद ही सेंसेक्स 80,397 पर आ गया था और इसमें 1280 अंकों या 1.62 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. एनएसई का निफ्टी 409.35 अंक या 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 24,316 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में उछाल का हरा निशान हावी देखा जा रहा है और इसके सामने केवल 2 शेयर गिरावट पर हैं. एलएंडटी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. जेएसडब्ल्यू स्टील और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 


BSE का मार्केट कैप संभलकर 440 लाख करोड़ रुपये हुआ


BSE का मार्केट कैप संभल गया है और 440 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. इसके 3351 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और इसमें से 2853 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 444 शेयरों में गिरावट है और 104 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है.


ये भी पढ़ें


अमेरिकी SEC गौतम अडानी को सीधे नहीं भेज सकती समन, राजनयिक प्रोटोकॉल का करना होगा पालन-सूत्र