Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में नए शिखर बनने का सिलसिला जारी है. बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी हो या बैंक निफ्टी, सभी ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड लेवल पर खुले हैं. इंडियन स्टॉक मार्केट में रैली बनी हुई है और लगातार तीसरे दिन बाजार रिकॉर्ड हाई पर ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है. घरेलू निवेशक तो खरीदारी कर ही रहे हैं, एफआईआई का भरोसा भी स्टॉक मार्केट पर बरकरार है और जमकर स्टॉक्स में पैसा लगा रहे हैं.
कैसे रही भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार में ऐतिहासिक बढ़त बनी हुई है और आज बीएसई का सेसेंक्स 238.79 अंक या 0.34 फीसदी की ऊंचाई के साथ 69,534 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 95.65 अंक या 0.46 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 20,950 के लेवल पर ओपन हुआ है. इस तरह 21000 के ऐतिहासिक लेवल से केवल 50 अंक दूर खुलकर नया जोश दिलाया है.
अडानी शेयरों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी
अडानी ग्रुप स्टॉक्स पैक पूरी तरह बढ़त के हरे रंग में रंगा हुआ है और लगातार तीसरे दिन ये शेयर धमाकेदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे है. अडानी पोर्ट्स ओपनिंग के साथ ही NSE पर 4.50 फीसदी उछला है और NSE पर ही अडानी एंटरप्राइजेज में 5 फीसदी की जोरदार तेजी थी. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में करीब 14 फीसदी का बंपर उछाल है और ये एनएसई पर 1,234.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
बैंक निफ्टी में तेजी के बाद हुई मुनाफावसूली
बैंक निफ्टी में तूफानी तेजी का सिलसिला बरकरार था और ओपनिंग में रिकॉर्ड हाई पर लेवल दिखाया था. इसके बाद कुछ मुनाफावसूली देखी गई. बैंक निफ्टी आज 47256 पर खुला था. इसने ओपनिंग के 10 मिनट के भीतर ही 47259 का हाई लेवल और 46847 का निचला स्तर दिखा दिया था. बैंक निफ्टी के 12 में से 5 शेयर अब तेजी पर हैं और 7 शेयरों में गिरावट आई है. इसका टॉप गेनर आज भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक है और इसमें 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें