Stock Market Opening: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. सेंसेक्स 202.34 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 52,995.96 के लेवल पर ओपन हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 62.00 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 15,844.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. लगातार कई दिनों की गिरावट के बाद आज मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. 


ग्लोबल मार्केट में रही तेजी
एशियाई बाजारों की आज अच्छी शुरुआत हुई है. यहां पर निक्केई हरे निशान में दिखाई दे रहा है. वहीं, शंघाई और कोस्पी लाल निशान में है. इसके साथ ही अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस भी 150 अंक ऊपर नजर आ रहा है. शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे. 


7 शेयर्स में जारी है गिरावट
आज सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 7 स्टॉक लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा 23 शेयर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. आज का टॉप गेनर स्टॉक टाटा स्टील है. वहीं, टॉप लूजर शेयर अल्ट्राकेमिकल है. 


किन शेयर्स में हो रही खरीदारी?
टाटा स्टील के अलावा, टाइटन, मारुति, बजाज फाइनेंस, एलटी, एमएंडएम, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, विप्रो, एचलीएल टेक, ICICI Bank, HDFC Bank, HDFC, Axis Bank, एनटीपीसी, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, आईटीसी समेत कई शेयर्स में अच्छी खरीदारी हो रही है. 


किन शेयर्स में हो रही बिकवाली?
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में अल्ट्राकेमिकल के अलावा, डॉ रेड्डी, नेस्ले इंडिया, पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल शामिल हैं. 


सेक्टोरियल इंडेक्स का कैसा है हाल?
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज FMCG सेक्टर, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में बिकवाली हो रही है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी है. 


यह भी पढ़ें: 
Air Travel To Be Costly: महंगा होगा हवाई सफर, 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ हवाई ईंधन की कीमतें पहुंची रिकॉर्ड लेवल पर


Gautam Adani: गौतम अडानी ने 10.5 अरब डॉलर में खरीदा ACC और अंबुजा सीमेंट्स में होल्सिम की हिस्सेदारी