Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की आज अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत हुई है और मार्केट में फेस्टिव मूड नजर आ रहा है. सेंसेक्स की करीब 300 अंक तो निफ्टी की 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. प्री-ओपनिंग में ही बाजार में मजबूती के संकेत मिल गए थे और निफ्टी 100 अंक ऊपर नजर आ रहा था.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 287 अंकों की उछाल के साथ 58259 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 101 अंक ऊपर चढ़कर 17414 के लेवल पर खुला है.
सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर बाजार की चाल
इस समय पर सेंसेक्स 449 अंक यानी 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 58,422.54 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 140 अंक चढ़कर यानी 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 17,453 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में बीएसई के सेंसेक्स के सभी 30 में से 29 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सिर्फ भारती एयरटेल का शेयर लाल निशान में देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 49 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. यहां भी भारती एयरटेल ही नीचे है.
सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी के साथ एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के नाम ही हैं.
आज के सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर
आज पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.80 फीसदी की उछाल पर है. मेटल में 1.54 फीसदी की तेजी है और ऑटो इंडेक्स 1.43 फीसदी चढ़ा है. मीडिया शेयरों में 1.34 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड हो रहा है. रियलटी सेक्टर में 1.50 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. ऑयल एंड गैस में 1.24 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.22 फीसदी की तेजी पर कारोबार चल रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की तस्वीर अच्छी
SGX Nifty 17452 के लेवल पर है और इसमें 71.50 अंकों की तेजी देखी जा रही है. एनएसई का निफ्टी 102 अंक चढ़कर 17415 के लेवल पर है और बीएसई का सेंसेक्स 287 पॉइंट ऊपर 58259 के लेवल पर दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें
Gautam Adani: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस बने गौतम अडानी, दौलत बढ़कर इतनी हुई कि जानकर चौंक जाएंगे