Stock Market Opening: तेजी पर खुलने के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 58,600 के नीचे फिसला
Stock Market Opening: आज बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है और कल की तेजी आज भी जारी रहती हुई दिख रही है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 58,850 के पार चला गया था.
Stock Market Opening: शेयर बाजार में इस हफ्ते लगातार 3 दिनों से तेजी देखी जा रही है. आज भी शेयर बाजार की शुरुआत में अच्छी तेजी देखी दर्ज की गई है और निफ्टी 17500 के पार जाकर खुला है. वहीं सेंसेक्स की बात करे तो ये शुरुआती तीन मिनटों में ही 200 अंक चढ़कर 58850 के पार चला गया था. आज पीएसयू बैंकों में अच्छा उछाल है और मेटल स्टॉक्स भी बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं.
शुरुआती कारोबार में कैसा दिख रहा है बाजार
सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स को देखें तो ये 209.09 अंक यानी 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 58,858.77 पर ट्रेड कर रहा है और एनएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 14.20 अंक यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 17,483.95 पर कारोबार कर रहा था.
9.45 पर बाजार का हाल
सुबह तेजी पर खुलने के बाद शेयर बाजार में गिरावट आ गई और 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 58,595 पर कारोबार कर रहा था. इसी समय के आसपास निफ्टी करीब 18 अंक फिसलकर 17,451 पर आ गया, यानी इसमें भी 17,500 से नीचे के लेवल देखे गए.
Nifty के 50 शेयरों की स्थिति
निफ्टी 50 की बात करें तो इसके 50 में से 31 शेयर अब गिरावट के निशान में आ गए हैं और 19 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल में 2.29 फीसदी, यूपीएल में 1.38 फीसदी, आईओसी में 0.83 फीसदी, रिलायंस में 1.12 फीसदी और एशियन पेंट्स में 0.78 फीसदी की तेजी पर कारोबार हो रहा है.
कल कैसा रहा था शेयर बाजार
दिनभर की खरीदारी के बाद कल बीएसई सेंसेक्स 1016.03 अंक यानी 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 58,649.68 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 293.05 अंक यानी 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 17,469.75 के लेवल पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें