Stock Market Opening Update: ग्लोबल संकेतों के मजबूत होने से आज घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है और ये ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. आज अच्छी तेजी के साथ भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हुई है और प्री-ओपन में ही बाजार में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल देखा गया है जिसका असर स्टॉक मार्केट पर आ रहा है और आज एशियाई बाजारों में भी बढ़त दर्ज की जा रही है.
कैसे खुला है आज बाजार
आज एनएसई के निफ्टी में 84.20 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 17,329.25 पर ट्रेडिंग की शुरुआत हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 296.45 अंक यानी 0.52 फीसदी की उछाल के साथ 57,817.51 पर खुलने में कामयाब रहा है.
निफ्टी का क्या है हाल
आज बाजार में हरियाली छाई हुई है और इसके चलते निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी 11 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. बैंक निफ्टी में आज 132 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के बाद 36,554 के लेवल देखे जा रहे हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स की चाल कैसी है
बाजार के सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स तेजी के साथ हरे निशान में बने हुए हैं. सबसे ज्यादा 1.18 फीसदी की बढ़त हेल्थकेयर सेक्टर में देखी जा रही है और फार्मा शेयरों में 1.15 फीसदी की उछाल बनी हुई है. पीएसयू बैंक 0.93 फीसदी ऊपर हैं और रियलटी शेयरों में 0.73 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
सन फार्मा में 3.73 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और इंडसइंड बैंक में 1.67 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. डॉ रेड्डीज लैब्स में 1.45 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और एमएंडएम में 1.16 फीसदी उछाल बना हुआ है. बजाज फाइनेंस में 1.14 फीसदी की तेजी देखी जा है.
आज के टॉप लूजर्स
एक्सिस बैंक 3.84 फीसदी की गिरावट पर है तो एसबीआई लाइफ 3.44 फीसदी टूटा है. बजाज ऑटो में 0.83 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है और ब्रिटानिया 0.73 फीसदी फिसला है. पावर ग्रिड 0.40 फीसदी की गिरावट पर बना हुआ है.
प्री-ओपन में बाजार
आज के प्री-ओपन मार्केट ट्रेड में एनएसई के निफ्टी में 84.20 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 17,329.25 पर ट्रेड देखा जा रहा है और बीएसई का सेंसेक्स 296.45 अंक यानी 0.52 फीसदी की उछाल के साथ 57,817.51 पर ट्रेड कर रहा है.
कल कैसा बंद हुआ था बाजार
कल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी उछाल के बाद बंद मिला था और एनएसई का निफ्टी 206.65 अंक यानी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 17,245.05 पर बंद हुआ था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 701 अंकों की तेजी यानी 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 57,521 अंक पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें
CNG Price Hike: इस शहर में CNG के दाम 2.20 रुपये बढ़कर 77.20 रुपये हुए, जानें कहीं आपका शहर तो नहीं