Stock Market Opening: शेयर बाजार में तीन दिनों की गिरावट के बाद आज तेजी देखी जा रही है. बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन में बाजार बढ़त के साथ कारोबार करता देखा जा रहा है. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के असर से बाजार अछूता नहीं है और इसमें कल की गिरावट के बाद आज गैपअप ओपनिंग हुई है.
कैसे खुला शेयर बाजार
आज सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 196.54 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 57,817 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई की निफ्टी आज 66.25 अंकों की तेजी के साथ 17279.85 पर खुला है.
मेटल शेयरों में आज तेजी बरकरार
हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ टाटा स्टील के शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है और अच्छे तिमाही नतीजों के दम पर शेयर बाजार में मेटल स्पेस में अच्छा उछाल देखा जा रहा है. मेटल इंडेक्स में 1.12 फीसदी की शानदार तेजी के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.
बैंकिंग शेयरों में कैसा है हाल
बैंक निफ्टी में आज बड़ी मजबूती के साथ ट्रेडिंग हो रही है. आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, पीएनबी और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं और बैंक निफ्टी को सहारा दे रहे हैं. 173.55 अंक यानी 0.46 फीसदी की तेजी के बाद 38,169 पर बैंक निफ्टी के लेवल देखे जा रहे हैं.
बाजार के चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर्स
निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी के साथ ट्रेड चल रहा है और 11 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं. चढ़ने वाले शेयरों में मारुति 2.25 फीसदी ऊपर है और टाटा स्टील 1.72 फीसदी चढ़ा है. हीरो मोटोकॉर्प में 1.20 फीसदी और जेएसडबल्यू स्टील में 1.18 फीसदी की तेजी है. हिंडाल्को 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयरों का हाल
एचडीएफसी, डीवीज लैब्स, नेस्ले, ब्रिटानिया और एलएंडटी के शेयरों में 0.46-0.12 फीसदी के बीच की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
प्री-ओपन में बाजार
आज प्री-ओपन में बाजार में तेजी देखी जा रही है और बीएसई का सेंसेक्स 178.48 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 57,799 पर कारोबार कर रहा है. सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर निफ्टी 66.20 अंकों की तेजी के साथ 17279.80 पर प्री-ओपन ट्रेड दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें