Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Nifty 16950 के नीचे, सेंसेक्स ने तोड़ा 57,000 का लेवल
Stock Market Opening: ग्लोबल बाजारों की गिरावट के असर से भारतीय शेयर बाजार भी तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ लाल निशान में खुले हैं.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Nifty 16950 के नीचे, सेंसेक्स ने तोड़ा 57,000 का लेवल Stock Market Opening in red Zone, Sensex Down more then 700 points and Nifty also slips Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Nifty 16950 के नीचे, सेंसेक्स ने तोड़ा 57,000 का लेवल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/542b36e15c26bc81112794b5b0f35d9c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स 700 पॉइंट से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है. Nifty 16950 के नीचे जा चुका है और इसमें करीब 1.4 फीसदी की गिरावट है. वहीं सेंसेक्स ने 57,000 का अहम लेवल तोड़ दिया है और ये 56,512 के लेवल पर दिखाई दे रहा है.
कैसे खुला आज बाजार
आज बाजार की शुरुआत ही लाल निशान में हुई है और प्री-ओपनिंग में ही इसका संकेत मिल गया था. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों की गिरावट और आज एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 439.51 अंक की गिरावट के साथ 56757.64 पर खुला है. शुक्रवार को ये 57197 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं आज एनएसई का निफ्टी 162.9 अंकों की गिरावट के साथ 17009.05 पर खुला है और शुक्रवार को ये 17171 के लेवल पर बंद हुआ था.
निफ्टी का कैसा है हाल
आज की ट्रेडिंग जर्नी में ओपनिंग के कुछ मिनटों के बाद निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और केवल 5 शेयरों में ही तेजी के हरे निशान पर कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 146 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 35897 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में क्या है तस्वीर
आज के सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 2.31 फीसदी की गिरावट रियलटी शेयरों में देखी जा रही है. 2.08 फीसदी की गिरावट मेटल सेक्टर में है और 1.80 फीसदी की गिरावट आईटी शेयरों में दर्ज की जा रही है. इसके अलावा एफएमसीजी शेयर भी 1.78 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
आज के चढ़ने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 5 शेयर ही तेजी के हरे निशान में बने हुए हैं और इनमें बजाज ऑटो 1.68 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.28 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.16 फीसदी की तेजी दिखाने में कामयाब हो रहे हैं. वहीं मारुति सुजुकी में 0.59 फीसदी और आयशर मोटर्स में 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ बढ़त देखी जा रही है.
आज के गिरने वाले शेयर
बीपीसीएल 4.5 फीसदी तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 3.06 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं. एचयूएल में 2.68 फीसदी और टाटा स्टील में 2.50 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. जेएसडब्ल्यू स्टील 2.42 फीसदी की कमजोरी के साथ बना हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)