Stock Market Opening Update: कल के अच्छे कारोबारी सेशन के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है और बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. अमेरिकी बाजारों में कल की गिरावट के असर के साथ आज एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर दिख रहा है. हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी लौटी है और डाओ फ्यूचर्स 220 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


कैसे खुला बाजार
आज के कारोबारी सेशन की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 372.93 अंक यानी 0.65 फीसदी की गिरावट के बाद 56,983.68 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 127.45 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के बाद 17,073.35 पर खुला है. 


निफ्टी की कैसी है रफ्तार
निफ्टी के 50 में से केवल 9 शेयरों में तेजी है और बाकी 41 शेयर गिरावट के साथ ट्रेडिंग दिखा रहे हैं. आज बैंक निफ्टी फिर गिरा है और बाजार खुलने के चंद मिनटों के भीतर 300 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट पर 36,105 के लेवल पर कारोबारी रुझान दिखा रहा है. 



आज के चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर
चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स 1.41 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ 1.21 फीसदी ऊपर है. एनटीपीसी में 0.76 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और हिंडाल्को में 0.70 फीसदी की मजबूती है. टाटा स्टील 0.25 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.


आज के टॉप लूजर्स
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 4.37 फीसदी और बजाज फिनसर्व 2.14 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है. अल्ट्राटेक सीमेंट 1.50 फीसदी की कमजोरी पर है और इंफोसिस में 1.45 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में 1.40 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स का कैसा है हाल
आज के सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो मीडिया और मेटल सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. 1.04 फीसदी की गिरावट आईटी शेयरों में देखी जा रही है और ऑटो शेयर 0.88 फीसदी की गिरावट के साथा कारोबार कर रहे हैं. बैंकिंग शेयर लाल निशान में हैं और फाइनेंशियल सर्विसेज में भी करीब एक फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. 


आज कैसी रही रुपये की शुरुआत
आज के कारोबार में रुपये की भी कमजोर शुरुआत हुई है और ये 9 पैसे की गिरावट के साथ खुला है. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 76.67 पर खुला है जबकि कल शाम रुपया 76.58 के लेवल पर बंद हुआ था. 


ये भी पढ़ें


Direct Tax Collection: वित्त वर्ष 2022 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 49 फीसदी बढ़ा, 14.09 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा


Railway News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कमाई के मामले में सबसे आगे, सालाना करीब 2400 करोड़ रुपये की हुई कमाई