Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छा उछाल देखा जा रहा है और बाजार की ओपनिंग पॉजिटिव नोट पर हुई है. मार्केट में ऑटो स्टॉक्स के साथ ऑटो एंसीलरी स्टॉक्स में भी अच्छा खासा मूव देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार को आज इन शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है. बाजार में आज चढ़ने वाले 1280 शेयरों के सामने 250 से ज्यादा ही शेयर गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं जो कि ओपनिंग के समय का हाल है.


कैसी हुई बाजार की ओपनिंग


शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 181.85 अंक यानी 0.29 फीसदी की ऊंचाई के साथ 63,151.85 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 57.35 अंक या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18,748.55 के लेवल पर खुला है.


सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल


बाजार में आज तेजी का आलम है और इसके चलते सेंसेक्स में भी हरियाली ही हरियाली दिखाई दे रही है. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है ये हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं 9 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी की बात करें तो इसके 50 में से 43 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 7 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. 


निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल


निफ्टी में सिवाय फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के बाकी सभी के सेक्टोरल इंडेक्स में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. फार्मा सेक्टर में 0.12 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 0.07 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में 1.16 फीसदी का उछाल रियलटी शेयरों में देखा जा रहा है. 0.82 फीसदी की तेजी मेटल सेक्टर में है और मीडिया शेयर 0.65 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.


किन शेयरों में बन रहा पैसा


 

निवेशकों को आज एमएंडएम, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, विप्रो, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एनटीपीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी जैसे शेयरों में अच्छी कमाई हो रही है क्योंकि ये शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

मार्केट प्री-ओपनिंग में कैसा रहा हाल


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में आज बाजार में हरियाली दिखाई दे रही है. बीएसई का सेंसेक्स 85.11 अंक यानी 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 63055.11 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. प्री-ओपन में एनएसई का निफ्टी 75.85 अंक यानी 0.41 फीसदी चढ़कर 18767.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


Vande Bharat Express: पांच ट्रेनों के उद्घाटन पर रेल मंत्रालय ने लगाई ट्वीट की झड़ी, कहा- 'देश के कोने-कोने में वंदे भारत'