Stock Market: शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी की मिलीजुली शुरुआत, हिंडाल्को-एचयूएल 4 फीसदी टूटे
Stock Market Opening: शेयर बाजार का इंडिया VIX इस समय तेजी पर है जो बता रहा है कि बाजार में इस समय थोड़ा डर है और इसके चलते बाजार में थकावट देखी जा रही है.
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की सपाट चाल के चलते आज स्टॉक मार्केट ओपनिंग भी सुस्त ही रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज सपाट ओपनिंग के साथ खुला है. एचयूएल और हिंडाल्को जैसे शेयरों में 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी भी है.
स्टॉक मार्केट की ओपनिंग कैसी रही
आज बाजार की शुरुआत में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है और बीएसई का सेंसेक्स 16.32 अंक या 80,098 पर शुरुआत हुई है. एनएसई निफ्टी में 24,412 के लेवल पर ओपनिंग हुई है. बुधवार को शेयर बाजार की गिरावट पर क्लोजिंग हुई थी.
बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में बढ़त है और 14 शेयरों में गिरावट है. एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा फायदा मिलता दिख रहा है और ये 1.40 फीसदी की तेजी पर है. एमएंडएम 0.85 फीसदी चढ़ा है और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.70 फीसदी की उछाल पर है. एमएंडएम, एनटीपीसी, सन फार्मा भी बढ़त पर हैं.
सेक्टोरल इंडेक्स की चाल भी मिलीजुली
मेटल, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है और इसके साथ ही एफएमसीजी सबसे ज्यादा 2 फीसदी टूटा है. इसमें मुख्य रूप से एचयूएल की गिरावट का असर देखा जा रहा है. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, निजी बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैप 443.85 लाख करोड़ रुपये का हो गया है और इसमें 3195 शेयरों में ट्रेड देखा जा रहा है. इसमें से 1260 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 1824 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 111 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा दिख रहा था बाजार
प्री-ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स में 91 अंकों की तेजी के साथ 80173 के लेवल पर ओपनिंग हुई थी. वहीं निफ्टी गिरावट पर था और 16 अंक गिरकर 24418 के लेवल पर ट्रे़ड कर रहा था.
ये भी पढ़ें
SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच आज संसद की PAC के सामने होंगी पेश, पीएसी की मीटिंग में हंगामे का अंदेशा