Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के प्री-मार्केट ओपनिंग संकेतों से ये अनुमान लग गया था कि बाजार आज गिरावट के साथ ही खुलेंगे (Stock Market Opening) और ऐसा ही हुआ है. सेंसेक्स (Sensex) करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ खुला है और निफ्टी (Nifty) में 18100 के नीचे कारोबार ओपन हुआ है. एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. आज बैंक निफ्टी की चाल पर नजर बनी रहेगी.
कैसे खुला आज बाजार
आज शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 144.02 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 60,834.73 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 24.95 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 18,093.35 पर खुल पाया है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर केवल ऊपर हैं और 24 शेयरों में गिरावट है. निफ्टी के 50 में से 9 शेयरों में बढ़त बनी हुई है और 41 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी 202 अंकों या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 42530 के लेवल पर कारोबार बना हुआ है.
किन शेयरों में है तेजी-किनमें है गिरावट
सेंसेक्स के जो 6 शेयर शुरुआत में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं उनमें आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और एमएंडएम में उछाल देखा जा रहा है. गिरने वाले शेयरो में एचयूएल, आईटीसी, एलएंडटी, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, विप्रो, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाइटन, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्र बैंक, एसबीआई, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट दर्ज की जा रही है.
प्री-ओपन में कैसी रही बाजार की चाल
प्री-ओपन में आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ही कारोबार कर रहे थे. मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 255.98 अंक यानी 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 60722.77 के लेवल पर था. वहीं एनएसई का निफ्टी 18.95 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 18099.35 के लेवल पर बना हुआ था.
शेयर बाजार की चाल पर जानकार की राय
शेयर इंडिया के वीपी-हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार में 18100-18200 के आसपास कारोबार खुलने की उम्मीद है और दिन के कारोबार में 18000-18300 के लेवल देखे जा सकते हैं. आज दिन के लिए बाजार का नजरिया गिरावट का ही है. बाजार में आज ऑटो, आईटी, मीडिया, एफएमसीजी के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है. पीएसयू बैंक, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा सकती है.
निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 18200 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18280 स्टॉपलॉस 18150
बिकवाली के लिएः 18100 के नीचे बेचें, टार्गेट 18020 स्टॉपलॉस 18150
सपोर्ट 1- 18067
सपोर्ट 2- 18010
रेसिस्टेंस 1- 18187
रेसिस्टेंस 2- 18255
बैंक निफ्टी पर जानकार की राय
डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी के आज 42700-42800 के लेवल पर खुलने के आसार हैं और इसके दिन के कारोबार में 42600-42900 की रेंज में कारोबार करने की संभावना है. आज के लिए बैंक निफ्टी में गिरावट के दायरे में ही कारोबार देखा जा सकता है.
बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 42800 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 43000 स्टॉपलॉस 42700
बिकवाली के लिएः 42700 के नीचे बेचें, टार्गेट 42500 स्टॉपलॉस 42800
सपोर्ट 1- 42540
सपोर्ट 2- 42346
रेसिस्टेंस 1- 43003
रेसिस्टेंस 2- 43273
ये भी पढ़ें
FASTag के जरिए टोल कलेक्शन बढ़ा, 2022 में 46 फीसदी बढ़कर 50,855 करोड़ रुपये हुआ-NHAI