Stock Market Opening: शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स-निफ्टी कल के लेवल पर खुलकर निचले दायरे में आए
Stock Market Opening: शेयर बाजार की चाल आज एकदम सपाट दिख रही है और सेंसेक्स-निफ्टी सपाट खुलने के बाद निचले दायरे में फिसल गए हैं.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स-निफ्टी कल के लेवल पर खुलकर निचले दायरे में आए Stock Market Opening is showing totally Flat trade, Sensex Nifty Decline after Opening Stock Market Opening: शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग, सेंसेक्स-निफ्टी कल के लेवल पर खुलकर निचले दायरे में आए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/1bfb60cfd21208854724abd41639d9031672222799133314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: शेयर बाजार की चाल आज एकदम सपाट है और निवेशकों को कल के ही लेवल पर कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी का कल के ही लेवल पर खुलना ये दिखाता है कि बाजार में इस समय कोई खास सेंटीमेंट काम नहीं कर रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत बिलकुल सपाट हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी कल के स्तर पर ही खुले हैं. बीएसई का सेंसेक्स 0.45 अंक की तेजी के साथ 61,294.65 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 1.90 अंक की बढ़त के साथ 18,230.65 के लेवल पर खुला है.
शेयर बाजार पर जानकारों की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार में 18200-18250 के बीच कारोबार खुलने के बाद 18100-18400 के लेवल दिन के कारोबार में देखे जा सकते हैं. आज शेयर बाजार के लिए बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आज के कमजोरी वाले सेक्टर्स को देखें तो मीडिया, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और एनर्जी के शेयर रह सकते हैं. इसके अलावा मजबूत सेक्टर्स के लिए आईटी, पीएसयू बैंक्स, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज और बैंक सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है.
निफ्टी पर स्ट्रेटेजी क्या हो
खरीदारी के लिएः 18300 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18380 स्टॉपलॉस 18250
बिकवाली के लिएः 18100 के नीचे बेचें, टार्गेट 18020 स्टॉपलॉस 18150
सपोर्ट 1-18170
सपोर्ट 2 18035
रेसिस्टेंस 1-18270
रेसिस्टेंस 2-18315
बैंक निफ्टी पर जानकारों की राय
डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बैंक निफ्टी में 43400-43500 के लेवल पर खुलने के बाद आज 43200-43700 के लेवल पर कारोबार देखा जा सकता है. आज बैंक निफ्टी में भी उतार चढ़ाव देखा जा सकता है.
खरीदारी के लिएः 43500 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 43700 स्टॉपलॉस 43400
बिकवाली के लिएः 43200 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 43000 स्टॉपलॉस 43300
सपोर्ट 1- 43220
सपोर्ट 2- 43015
रेसिस्टेंस 1- 43555
रेसिस्टेंस 2- 43685
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)