Stock Market Opening: आज ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार के लिए भी अच्छा कारोबारी दिन साबित होने की उम्मीद थी लेकिन चीन के साथ हुए ताजा घटनाक्रम के चलते शेयर बाजार पर दबाव दिखा. आज घरेलू बाजार खुलते ही हरे निशान से लाल निशान में आ गए और निवेशकों का सेंटीमेंट चीन के साथ चल रहे हालात के कारण थोड़ा प्रभावित हुआ है.
कैसे हुई बाजार की शुरुआत
आज के कारोबार की शुरुआत देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स खुला तो करीब 76 अंक ऊपर था पर खुलने के एक मिनट के भीतर 48.03 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38,369.20 पर आ गया. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 17.85 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के बाद 11,337.20 पर कारोबार कर रहा था.
प्री-मार्केट में बाजार रहा पॉजिटिव
आज प्री-मार्केट में सेंसेक्स को देखें तो ये 80.84 अंकों की बढ़त के साथ 38498.07 पर ट्रेड कर रहा था और निफ्टी 23.50 अंकों की हल्की बढ़त के बाद 11378 पर कारोबार कर रहा था. प्री-मार्केट के संकेतों के आधार पर भी ये साफ था कि आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में ही होगी लेकिन चीन के साथ हुए ताजा घटनाक्रम के बाद शेयर बाजार तुरंत लाल निशान में आ गया.
एशियाई बाजारों का क्या रहा हाल
एशियाई बाजारों की आज सकारात्क शुरुआत हुई है और एसजीएक्स निफ्टी ऊपर दिख रहा है. जापान का निक्केई आज सुबह 0.4 फीसदी उछला और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स भी करीब 0.45 फीसदी चढ़ा है. चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली तेजी के साथ है पर हरे निशान में ही दिख रहा है. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में भी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती देखी गई और ताइवान के बाजार 0.20 फीसदी ऊपर थे. कोरिया का कोस्पी करीब 0.75 फीसदी उछाल के साथ खुला और इसी तेजी के साथ आगे बढ़ता दिखा है.
ये भी पढ़ें
रिजर्व बैंक करेगा दस हजार करोड़ रुपये की सरकारी सिक्योरिटीज की खरीद और बिक्री
SBI इस साल 14 हजार नियुक्तियां करेगा, बैंक ने कहा- VRS लागत कटौती के लिये नहीं
Aadhaar Card में घर बैठे अपडेट करा सकते हैं एड्रेस, बेहद आसान है प्रोसेस