Stock Market Opening: बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी 17300 के ऊपर, सेंसेक्स 58,000 के पार
Stock Market Updates: आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) एक-एक फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं और सेंसेक्स 58 हजार के पास आ गया है. निफ्टी ने 17300 का लेवल पार कर लिया है.
![Stock Market Opening: बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी 17300 के ऊपर, सेंसेक्स 58,000 के पार Stock Market Opening is with great gains, Sensex up more then 700 Points Stock Market Opening: बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी 17300 के ऊपर, सेंसेक्स 58,000 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/64898d0b30603852d18d6b1811e9ba6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में ये नए हफ्ता धमाकेदार रहने के संकेत दिख रहे हैं. ये बजट का हफ्ता है और बाजार में प्री-बजट (Pre-Budget) और पोस्ट बजट रैली देखी जाएगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 1-1 फीसदी चढ़े हैं. बाजार खुलते ही करीब 750 अंक चढ़कर सेंसेक्स 58,000 के पास आ गया है.
कैसे खुला बाजार
आज कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 693 अंक की उछाल पर था. ओपनिंग मिनट में ही सेंसेक्स 736 अंक ऊपर चढ़कर यानी 1.3 फीसदी की उछाल के बाद 57,936.35 पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी में 200 अंक की जबरदस्त तेजी के बाद 17301 पर कारोबार खुला है. खुलने के 8 मिनट के भीतर ही इसने 17327 का हाई बनाया था.
निफ्टी की कैसी है चाल
आज निफ्टी में हरियाली छाई हुई है और सिर्फ 3 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है, बाकी 47 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी में भी 408 अंकों या 1.08 फीसदी की बढ़त है और ये 38,097 के लेवल पर बना हुआ है.
Nifty के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 3.36 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और ओएनजीसी 3.29 फीसदी ऊपर है. टेक महिंद्रा में 2.86 फीसदी की बढ़त है और टाइटन 2.72 फीसदी चढ़ा है. डीवीज लैब 2.57 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
इंडसइंड बैंक में 1.70 फीसदी की गिरावट है और एलएंडटी 1.30 फीसदी फिसला है. एनटीपीसी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार कैसा रहा आज
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स में 650 अंक से ज्यादा का उछाल है. सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर प्री-ओपन में सेंसेक्स 660 अंक यानी 1.16 फीसदी की उछाल के साथ 57,861 पर कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी में इस समय पर ही 17301 के लेवल पर कारोबार हो रहा है और ये पूरे 200 अंक ऊपर है.
ये भी पढ़ें
Vistara के परेशान कस्टमर्स के लिए एयरलाइन की ओर से आया जवाब, जानिए अब कैसे मिल रही है मदद
Economic Survey: हर साल पेश होने वाला आर्थिक सर्वे इस बार क्यों है खास? जानें क्या रहेगा अलग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)