Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल तेज बनी हुई है और पिछले हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग के बाद ये और चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. शेयर बाजार आज अपने रिकॉर्ड हाई लेवल के बेहद नजदीक आ गया है और माना जा सकता है कि जल्द ही ऑलटाइम हाई लेवल को पार कर नया रिकॉर्ड हाई बनाएगा.


ओपनिंग के समय शेयर बाजार गुलजार


स्टॉक मार्केट की ओपनिंग के समय 1300 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 200 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार ओपन हुआ है. बैंक निफ्टी ने भी बाजार खुलते ही 44000 के ऊपर के स्तर दिखाए हैं और इससे बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.


कैसे खुला बाजार


बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 89.63 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 63,474.21 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 18,873.30 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.


शुरुआती तेजी के बाद फिसला बैंक निफ्टी


बाजार खुलते समय बैंक शेयर हरे निशान में थे ओपनिंग के 15 मिनटों के भीतर ये गिरावट के लाल निशान में फिसल गए हैं. बैंक निफ्टी अब गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी के और सेक्टर्स को देखा जाए तो एफएमसीजी, मीडिया, ऑयल एंड गैस शेयरों में कमजोरी के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है.


सेंसेक्स के कौन से शेयर चढ़े-गिरे


बजाज फिनसर्व 2.46 फीसदी, टाइटन 1.86 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.15 फीसदी, एलएंडटी 0.91 फीसदी, सन फार्मा 0.74 फीसदी और नेस्ले 0.74 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. पावरग्रिड, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, आईटीसी, भारती एयरटेल के शेयरों में उछाल के साथ ट्रेड चल रहा है. गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, विप्रो, मारुति के शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग चल रही है.


प्री-ओपन में कैसा रहा शेयर बाजार


आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में भारतीय शेयर बाजार की चाल तेज ही नजर आ रही थी. बीएसई का सेंसेक्स 44.24 अंक या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 63428 के लेवल पर था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 44 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 18870 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 


ये भी पढ़ें


Sovereign Gold Bonds Scheme: आज से मिल रहा सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कीमत सहित जरूरी बातें