Stock Market Opening: बाजार में नया ऐतिहासिक ऊंचा स्तर, सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार, निफ्टी का भी रिकॉर्ड
Stock Market Opening: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का सिलसिला जारी है और सेंसेक्स ने पहली बार 79000 का लेवल पार कर नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. निफ्टी 24000 की दहलीज पर खड़ा है.
Stock Market Record: सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है और सेंसेक्स पहली बार 79000 के पार चला गया है. आज के ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स ने 79,033.91 का नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड लेवल छू लिया है. इस तरह सेंसेक्स ने पहली बार 79000 का लेवल पार कर लिया है. वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 23,974.70 का हाई रिकॉर्ड बनाया है.
बैंक निफ्टी भी जबरदस्त ऊंचाई पर
बैंक निफ्टी ने पहली बार 53,180.75 का उच्चतम स्तर छू लिया है और बैंकिंग स्टॉक्स से बाजार में जोश बढ़ता जा रहा है. बीएसई का मार्केट कैप 437.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 84.42 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 78,758.67 के लेवल पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 12.75 अंकों या 23,881.55 के लेवल पर खुला है. घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई है लेकिन बाजार ओपनिंग के तुरंत बाद गिरावट के लाल दायरे में फिसल गया है. इंडिया VIX में एक फीसदी की तेजी है और आज सीमेंट शेयरों में तेजी देखी जा रही है. अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स की 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील को मंजूरी ली है. इसका अंदाजा शायद निवेशकों को था और कल भी इंडिया सीमेंट्स में 15 फीसदी की तेजी थी.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के शेयरो को देखें तो इसके 30 में से 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 18 शेयरों में गिरावट है. अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी बड़ी सीमेंट डील के दम पर बाजार में टॉप गेनर बना है और इसके बाद जेएसडबल्यू स्टील है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बाजार खुलते समय बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.02 लाख करोड़ रुपये पर था लेकिन ओपनिंग के आधा घंटे के भीतर ही ये 438.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं बाजार खुलने के एक घंटे बाद यानी 10.12 बजे ये एमकैप 439.07 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. बीएसई पर 3296 शेयरों के ट्रेड में से 2060 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. 1122 शेयरों में गिरावट है और 114 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Hyundai India IPO: सबसे बड़े आईपीओ से भरेगी इन बैंकों की झोली, 40 मिलियन डॉलर की होगी कमाई