Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू मार्केट की अच्छी शुरुआत हुई है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में खरीदारी हो रही है. ग्लोबल मार्केट में भी अच्छी बढ़त नजर आ रही है. एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में अच्छी बढ़त है. सेंसेक्स में आज 398.94 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी है. इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 54,159.72 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 126.00 अंक यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 16,175.20 के लेवल पर है. 


डाओ जोंस 650 अंक चढ़ा
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज निक्केई, शंघाई, कोस्पी में अच्छी बढ़त है. इसके अलावा अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो डाओ जोंस 658 अंक ऊपर नजर आ रहा है. इसके अलावा नैस्डैक में भी 200 अंकों की तेजी दिख रही है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रही अच्छी खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स में भी आज अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. आज सभी सेक्टर्स में अच्छी बढ़त है. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर तेजी के ट्रेड कर रहे हैं. 


टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स के टॉप-30 में से 3 स्टॉक लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा 27 शेयर्स में अच्छी खरीदारी हो रही है. आज एमएंडएम सेक्टर टॉप लूजर है. इसके अलावा इंफोसिस के शेयर्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. ट्रेडिंग सेशन में आज इंफोसिस टॉप गेनर है. 


किन कंपनियों के शेयर्स में हो रही खरीदारी
इंफोसिस के अलावा टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एलटी, विप्रो, सन फार्मा, अल्ट्रा केमिकल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, टीसीएस, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, आईटीसी, डॉ रेड्डी, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, एचयूएल और मारुति के स्टॉक्स में भी तेजी है. 


यह भी पढ़ें:
GST Rates Hike: आज से आम जनता पर लगा महंगाई का झटका! जीएसटी की दरों में हुआ बदलाव, जानें क्या-क्या सामान हो गया महंगा?


Petrol Price Today: जल्द सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! जल्दी से चेक करें 1 लीटर तेल का क्या है भाव?