Stock Market Opening On 26th August 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुले हैं. अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के चलते बाजार में ये तेजी आई है. सुबह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 366 अंक की तेजी के साथ 59,141 पर खुला है तो निफ्टी इंडेक्स 103 अंक की तेजी के साथ 17,625 पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स 469 तो निफ्टी 138 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. बड़ी बात ये कि सेंसेक्स फिर से 59,000 के लेवल को पार कर गया है.
सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी , बैंकिंग, आईटी, मेटल्स सेक्टर में खऱीदारी देखी जा रही है.स्मॉल कैप में मिड कैप में भी खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में 45 शेयर हरे निशान में तो 5 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर हरे निशान में तो 3 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
चढ़ने वाले शेयर्स
आज जिन शेयरों में तेजी है उस पर नजर डालें तो कोल इंडिया 2.75 फीसदी, टाइटन 2.33 फीसदी, महिंद्रा 2.17 फीसदी, जेएसडब्ल्यु 1.90 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.86 फईसदी, हिंडाल्को 1.85 फीसदी, टाटा स्टील 1.74 फीसदी, इँफोसिस 1.54 फीसदी, विप्रो 1.53 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.51 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.09 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर्स
जो शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं उसपर नजर डालें तो आईशर मोटर्स 1.36 फीसदी, भारती एयरटेल 0.75 फीसदी, श्री सीमेंट्स 0.49 फीसदी, नेस्ले 0.11 फीसदी अपोलो हॉस्पिटल 0.05 फीसदी, सिप्ला 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
TCS Share Price: काश, 18 साल पहले आपने टाटा के मल्टीबैगर स्टॉक TCS के IPO में किया होता निवेश?