Stock Market Opening: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स 522.05 अंक यानी 0.94 फीसदी फिसलकर 55,153.27 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 155.50 अंक यानी 0.94 फीसदी लुढ़क कर 16500 के नीचे फिसल गया है.
कैसा रहा इंटरनेशनल मार्केट का हाल?
आज ग्लोबल मार्केट में भी दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में करीब 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही थी. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, अमेरिकी बाजार हल्की तेजी के साथ क्लोज हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स में भी गिरावट
आज सभी सेक्टर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज सिर्फ निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में नजर आ रहा है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
सिर्फ 3 शेयर्स हरे निशान में कर रहे ट्रेड
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से सिर्फ 3 शेयर्स हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा 27 शेयर्स में गिरावट हावी है. आज NTPC, रिलायंस और पॉवर ग्रिड के शेयर्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
टाइटन के शेयर्स 4 फीसदी के करीब फिसले
इसके अलावा गिरावट वाले स्टॉक्स में टाटइन के शेयर 4 फीसदी के करीब टूटे हैं. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलीवर, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डी, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, मारुति, कोटक बैंक, टीसीएस, एमएंडएम, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, ICICI Bank, HCL, SBI, LT, ITC समेत कई स्टॉक्स में बिकवाली हो रही है.
प्री-ओपनिंग सेशन में रही गिरावट
प्री-ओपनिंग सेशन में भी बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी. इस समय सेंसेक्स 300 अंक नीचे नजर आ रहा था. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ 16500 के लेवल पर था.
यह भी पढ़ें:
Petrol Price: महंगे पेट्रोल से आम जनता को राहत, जारी हो गए आज के रेट्स, फटाफट कर लें चेक