Stock Market Opening On 8th March 2022: मंगलवार के दिन भी भारतीय शेयर बाजार के गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.  रूस यूक्रेन युद्ध  और  एशियाई और अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ 52,420 पर खुला है तो निफ्टी में 114 अंकों की गिरावट के साथ 15,748 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. फिलहाल सेंसेक्स 115 और निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. 


बाजार में आज स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं सेक्टरोल बात करें तो आईटी, फार्मा, एनर्जी, रियल एस्टेट, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. जबकि बैंकिंग ऑटो मेटल्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 आज हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं तो 15 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि निफ्टी में 50 शेयरों में 21 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं जबकि 29 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा पावर ग्रिड के शेयर में तेजी है तो सबसे बड़ी गिरावट हिंडाल्को के शेयर में देखी जा रही है





चढ़ने वाले शेयर्स 
पावर ग्रिड 3.50 फीसदी, एनटीपीसी 2 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.59 फीसदी, आईटीसी 1.47 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.18 फीसदी, भारतीय एयरटेल 1.07 फीसदी, सन फा3र्मा 1 फीसदी, एससीएल टेक 0.95 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. 


गिरने वाले शेयर
मारुति सुजुकी 1.83 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.76 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.33 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.21 फीसदी, एसबीआई 1.04 फीसदी और कोटक महिंद्रा 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Hike: खत्म हो गया चुनावी महासमर, अब कभी भी बढ़ सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए कितने बढ़ेंगे रेट्स


Navi Technologies IPO: नवी टेक्नोलॉजीज लेकर आ सकती है 4000 करोड़ रुपये का आईपीओ, सचिन बंसल हैं कंपनी के को-फाउंडर