Stock Market Opening: बाजार की मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 61,000 के पार खुला, निफ्टी 18130 पर ओपन
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज मंगलवार के दिन बाजार की मंगल शुरुआत हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ खुलने में कामयाब रहे हैं. आईटी, बैंकिंग शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है.
![Stock Market Opening: बाजार की मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 61,000 के पार खुला, निफ्टी 18130 पर ओपन Stock Market Opening on a good note with huge gains, Sensex, Nifty Surges and Bank Nifty Jumps Stock Market Opening: बाजार की मंगल शुरुआत, सेंसेक्स 61,000 के पार खुला, निफ्टी 18130 पर ओपन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/02f9413a36a6273d8a880aee94b02e8c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल के साथ कारोबार खुला है और बैंक निफ्टी की जबरदस्त तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. बाजार की गैपअप ओपनिंग हुई है और कल की दिखी बढ़त आज भी जारी है. मंगलवार के दिन शेयर बाजार की मंगल शुरुआत हुई है.
कैसा खुला है आज बाजार
आज शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 318.99 अंक यानी 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 61,065.58 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 118.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 18,130.70 के लेवल पर खुला है.
बाजार के सेक्टोरियल इंडेक्स की कैसी है चाल
सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो आज मेटल शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार देखे जा रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.37 फीसदी का उछाल हेल्थकेयर इंडेक्स में देखे जा रहे हैं और फार्मा शेयर 1.21 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. आईटी शेयरों में 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी में 0.35 फीसदी की मजबूती है और ये 41449 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 5 शेयरों में गिरावट है. वहीं निफ्टी में 50 में से 44 शेयरों में उछाल के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है जबकि 6 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.
बाजार पर जानकार की टेक्निकल राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार के लिए ऊपरी तरफ का ही रुख है और निफ्टी के 18000-18300 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. आज के लिए आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मिडकैप और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जाने की उम्मीद है और कमजोरी के सेक्टर को देखें तो स्मॉलकैप, मेटल, मीडिया और रियलटी में सुस्ती के साथ कारोबार हो सकता है. वहीं बैंक निफ्टी के लिए आज 41200-41800 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है और दिन के लिए बाजार की ट्रेडिंग ऊपरी दायरे में रहने की संभावना है.
बाजार के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 18200 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 18280 स्टॉपलॉस 18150
बिकवाली के लिएः 18000 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 17920 स्टॉपलॉस 18050
सपोर्ट 1 -17975
सपोर्ट 2- 17855
रेसिस्टेंस 1- 18055
रेसिस्टेंस 2 -18100
बैंक निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 41400 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 41600 स्टॉपलॉस 41300
बिकवाली के लिएः 41000 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 40800 स्टॉपलॉस 41100
सपोर्ट 1 -41155
सपोर्ट 2- 41000
रेसिस्टेंस 1- 41405
रेसिस्टेंस 2 -41505
आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एनटीपीसी, एसबीआई, पावरग्रिड, सन फार्मा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टीसीएस, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, मारुति, टेक महिंद्रा, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
आज के गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज के गिरावट वाले शेयरों में आईटीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एलएंटी, एक्सिस बैंक के नाम शामिल हैं. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयरों के नाम हैं.
प्री-ओपन में शेयर बाजार में उछाल
आज शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में शानदार उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 429 अंक यानी 0.71 फीसदी की उछाल के साथ 61175.84 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 192 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 18204 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. जाहिर तौर पर कल की दिखी तेजी आज भी जारी रहने के संकेत प्री-ओपनिंग से मिल गए हैं.
ये भी पढ़ें
LPG Price: महंगाई से आम आदमी को राहत! एलपीजी सिलेंडर हुआ 115 रुपये सस्ता, जानें लेटेस्ट रेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)