Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग जबरदस्त रही है और सेंसेक्स-निफ्टी में हरियाली छाई हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 444.55 अंकों या 0.62 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 71868 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 144.80 अंक या 0.67 फीसदी की उछाल के साथ 21716 के लेवल पर ओपन हुआ है. 


सेंसेक्स के शेयरों की चाल


सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 4 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में आईसीआईसीआई बैंक में 3.21 फीसदी की शानदार बढ़त है और ये सबसे आगे दिख रहा है. सेंसेक्स 3.02 फीसदी और भारती एयरटेल 2.44 फीसदी की अच्छी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. पावरग्रिड 2.32 फीसदी और बजाज फिनसर्व 1.80 फीसदी चढ़ा है.


सेंसेक्स के गिरने वाले स्टॉक्स में आज एशियन पेंट्स 1.79 फीसदी नीचे है और एचडीएफसी बैंक 0.96 फीसदी गिरावट पर है. एचयूएल 0.67 फीसदी कमजोरी पर और मारुति 0.32 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.


निफ्टी के स्टॉक्स का ताजा हाल


निफ्टी के 50 में से 38 शेयर उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं और 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी का टॉप गेनर आज सिप्ला है जो 6.48 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक 3.70 फीसदी और पावरग्रिड 2.57 फीसदी ऊपर है. भारती एयरटेल 1.98 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


बैंक निफ्टी का क्या है अपडेट


बैंक निफ्टी आज 367 अंकों या 0.80 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और 46425 के लेवल तक गया है. इसने 46580 तक का हाई लेवल दिखाया था और बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयर जोरदार तेजी पर हैं और 3 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.


आज के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले-गिरने वाले सेक्टर्स


अन्य सेक्टर्स को देखें तो चढ़ने वाले स्टॉक्स में हेल्थकेयर इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी ऊपर हैं और फार्मा शेयर 2.16 फीसदी की बढ़त पर हैं. आज गिरने वाले मीडिया शेयरों में 4.15 फीसदी की जबरदस्त गिरावट है और रियलटी सेक्टर 1.16 फीसदी नीचे है. 


ये भी पढ़ें


दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में भारी गिरावट, इस वजह से सात हफ्ते के निचले लेवल तक गिरी