Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार आज सपाट खुलकर तेजी से नीचे आया. सेंसेक्स में बाजार की ओपनिंग के तुरंत बाद 128 अंकों की गिरावट आ गई और ये 73,885 तक नीचे आया यानी 73,900 के लेवल से फिसल गया. आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट और बढ़त के दायरे में झूल रहे हैं.
कैसी रही शेयर बाजार की चाल
शेयर बाजार आज सपाट चाल के साथ खुला है और बीएसई का सेंसेक्स 7.75 अंकों की मामूली तेजी के साथ 74,022 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी गिरकर 22,458 के लेवल पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर बना हुआ है और 1.39 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इंडसइंड बैंक 1.32 फीसदी ऊपर है. टाइटन 0.85 फीसदी चढ़ा है और टाटा मोटर्स 0.55 फीसदी ऊपर है. नेस्ले में 0.51 फीसदी और एनटीपीसी में 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी का अपडेट
बीएसई सेंसेक्स के 3242 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2401 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 765 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 106 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनएसई निफ्टी के 2360 शेयरों में कारोबार देखा जा रहा है और 1767 शेयरों में बढ़त बनी हुई है. 523 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
एनएसई निफ्टी के 50 में से 22 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 28 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल सबसे ज्यादा 2.70 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. अडानी पोर्ट्स 2.09 फीसदी और बजाज ऑटो 1.96 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहे हैं. एचडीएफसी बैंक 1.39 फीसदी तो इंडसइंड बैंक 1.36 फीसदी ऊपर बने हुए हैं.
निफ्टी के टॉप लूजर्स
आईसीआईसीआई बैंक 1.63 फीसदी नीचे है और विप्रो 1.01 फीसदी टूटा है. बजाज फाइनेंस 0.98 फीसदी तो टीसीएस 0.95 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं. बजाज फिनसर्व 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
एलन मस्क का कंट्रोल X को नहीं आया रास, कंपनी की वैल्यू में आई 73 फीसदी की बड़ी गिरावट