Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Market) में आज उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है. ग्लोबल संकेत मजबूत होने से घरेलू बाजार में भी थोड़ी ताकतवर ट्रेडिंग देखी जा रही है. बैंकिंग, आईटी, मेटल स्टॉक्स की मजबूती के दम पर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आज बढ़त के हरे निशान में ही खुले हैं.


कैसे खुला बाजार


आज शेयर बाजार में तेजी के साथ ही कारोबार की शुरुआत हुई जिसमें बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 180.53 अंक यानी 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 61,122.20 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 65.40 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 18,183.95 पर खुला है.


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में आज हरे निशान में कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में उछाल के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है. इसके 7 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में मजबूती के साथ हरे निशान में ट्रेड बना हुआ है, वहीं 14 शेयरों मे गिरावट का लाल निशान हावी है.
1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.


आज के चढ़ने वाले शेयर्स


सेंसेक्स में सबसे ज्यादा उछाल टाटा मोटर्स में देखा जा रहा है और ये 2 फीसदी ऊपर है. एचडीएफसी बैंक 1.18 फीसदी, एशियन पेंट्स में 1 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.93 फीसदी और इंफोसिस में 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. इंडसइंड बैंक 0.80 फीसदी की मजबूती पर है. इनके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, मारुति, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एचडीएफसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एमएंडएम, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, रिलायंस और एचयूएल में हरे निशान में कारोबार हो रहा है.


आज के गिरने वाले शेयर्स


गिरने वाले शेयरों में आज एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, अल्ट्राटेक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार


बीएसई का सेंसेक्स आज 118.91 अंक या 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 61060 के लेवल पर था और एनएसई का निफ्टी 24.20 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 18142.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 


ये भी पढ़ें


Elon Musk: टेस्ला के शेयरों को लेकर गलत ट्वीट पर एलन मस्क ने अदालत में कहा- 'मैंने मजाक नहीं किया था'