Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है और रक्षाबंधन के त्योहार के दिन आज शेयर बाजार में तेजी पर ओपनिंग हुई है. बैंक निफ्टी ओपनिंग मिनटों में ही 200 अंक ऊपर उछल गया है और सेंसेक्स में 80,680 पर शुरुआत हुई है. आईटी शेयरों में टीसीएस में गिरावट देखी जा रही है और सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी पर हैं, केवल आईटी सेक्टर में गिरावट है.


शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग


हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 243.41 अंक या 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 80,680 पर कारोबार की शुरुआत दिखा पाया है. एनएसई का निफ्टी 95.20 अंक या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 24,636 पर खुला है.


बैंक शेयरों का ताजा अपडेट


बैंक शेयरों में पीएनबी सबसे तेज चल रहा है और फेडरल बैंक सबसे नीचे हैं. एचडीएफसी बैंक में शुरुआत के समय बढ़त देखी जा रही थी लेकिन 5 मिनट के भीतर ये लाल निशान में फिसल गया. 


कैसा दिख रहा सेंसेक्स-निफ्टी में कारोबार


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 6 शेयरों में गिरावट है. इसमें एनटीपीसी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडबल्यू स्टील, पावरग्रिड और आईटीसी में सबसे ज्यादा तेजी है जबकि एचसीएल टेक, मारुति, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में गिरावट दिखी. 


NSE निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में उछाल है और 15 शेयरों में गिरावट है. बीपीसीएस, श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, एनटीपीसी, हिंडाल्को में 2.56-1.56 फीसदी के बीच बढ़त बनी हुई है. एमएंडएम, एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले, अपोलो, ग्रासिम में 1.03-0.59 फीसदी के दायरे में गिरावट देखी जा रही है.




बाजार पूंजीकरण या मार्केट कैपिटलाइजेशन


बीएसई का मार्केट कैप 454.13 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें फिलहाल 3345 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है. 2413 शेयरों में तेजी है जबकि 801 शेयरों में गिरावट है. 131 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं तो 156 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर हैं. 190 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है.


प्री-ओपन में कैसा रहा शेयर बाजार


प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 239.03 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 80675 पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 99.45 अंक या 0.41 फीसदी चढ़कर 24640 पर कारोबार कर रहा था.


शुक्रवार को शेयर बाजार की कैसी थी क्लोजिंग


शुक्रवार को शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स की 80,436.84 पर क्लोजिंग हुई और निफ्टी 24,541.15 पर बंद हुआ था.


शेयर बाजार का ऑलटाइम हाई लेवल 


घरेलू शेयर बाजार का लाइफटाइम हाई जानें तो सेंसेक्स का लेवल 82,129.49 का है और निफ्टी का ऑलटाइम हाई 25,078.30 पर रहा है.


ये भी पढ़ें


Sridhar Vembu: जमीनों की बढ़ती कीमतों से श्रीधर वेम्बू परेशान, बोले- शिक्षा और स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर