Stock Market Opening: आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के दिन शेयर बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 250 अंक फिसला
Stock Market Opening: शेयर बाजार की गिरावट पर शुरुआत हुई है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का आज ऐलान होगा. बाजार को रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है.
Stock Market Opening: रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी के दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले हैं. बाजार को आरबीआई से ब्याज दरों में कोई बदलाव करने की उम्मीद नहीं है जिसके चलते बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है. आज फार्मा इंडेक्स में करीब एक फीसदी की उछाल देखी जा रही है और NPPA के 70 दवाएं सस्ती करने के फैसले का असर शायद इस तेजी की वजह है. ग्लोबल बाजारों में मेटल सेक्टर के लिए चिंताजनक स्थिति बनी हुई है और इसके चलते घरेलू बाजार में भी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटा है. ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी इसके पीछे ही है और 0.82 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 47.52 अंक गिरकर 79,420 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 48.95 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 24,248 पर ओपन हुआ है. बैंक निफ्टी 67.10 अंक या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 50051 के लेवल पर खुला है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 268.86 अंक गिरकर 79,199 तक नीचे गया है.
सेंसेक्स के शेयरों का ताजा अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और केवल 9 शेयर तेजी पर हैं. टाटा मोटर्स फिलहाल 1.71 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर बना हुआ है और टाइटन में 0.90 फीसदी की उछाल है. आईटीसी, एचयूएल और टेक महिंद्रा के शेयर इसके साथ बढ़त में बने हुए हैं.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 447.76 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. बुधवार को मार्केट कैप 448.62 लाख करोड़ रुपये पर रहा था. बीएसई पर इस समय 3084 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 1820 शेयरों में तेजी है. 1150 शेयरों में गिरावट है और 114 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 112 शेयरों में एक साल का उच्च स्तर देखा जा रहा है और 12 शेयर इस अवधि के निचले स्तर पर हैं. 91 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 62 शेयरों पर लोअर सर्किट है.
निफ्टी के शेयरों का कैसा है हाल
एनएसई के निफ्ट के 50 में से 39 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 10 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. एक शेयर यथावत है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 1.95 फीसदी चढ़ा है. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, सिप्ला, डीवीज लैब्स और सन फार्मा के शेयर भी बढ़त दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें