Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग आज तेजी के साथ होने में कामयाब रही है और मिडकैप-स्मॉलकैप की लगातार जारी तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. कल देश में धनरतेरस का त्योहार मनाया जाएगा और इसी के साथ दिवाली के 5 दिन के त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी. बाजार भी फेस्टिव मूड में नजर आ रहा है और इसका असर चुनिंदा स्टॉक्स के साथ-साथ चुनिंदा सेक्टर्स पर भी देखा जा रहा है. आज फार्मा शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है.


कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग


ओपनिंग ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स 49.71 अंक की तेजी के साथ 65,025 के लेवल पर कारोबार खुलने में कामयाब रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 13.90 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 19,457 के लेवल पर ओपन हुआ है.


बाजार के चढ़ने-गिरने वाले शेयर


बाजार का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो देखें तो बीएसई पर कुल 2848 शेयरों का ट्रेड हो रहा है. इसमें से 1666 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 1067 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. 115 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है.


निफ्टी के शेयरों का हाल


निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 29 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बाजार के टॉप गेनर्स में एमएंडएम 1.72 फीसदी चढ़ा है तो अपोलो हॉस्पिटल्स 1.34 फीसदी ऊपर है. हीरो मोटोकॉर्प में 1.13 फीसदी की मजबूती बनी हुई है. टाटा मोटर्स और बीपीसीएल के शेयरों में 0.60 फीसदी की उछाल दर्ज की जा रही है.


सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल


सेंसेक्स के 30 में से केवल 14 शेयरों में तेजी है और 16 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एमएंडएम 2.52 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. टाटा मोटर्स एक फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.94 फीसदी, मारुति सुजुकी में 0.79 फीसदी पावरग्रिड में 0.60 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.54 फीसदी की उछाल देखी जा रही है.


प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार


प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 27.47 अंक चढ़कर 65003 के लेवल पर था और एनएसई का निफ्टी 31.20 अंक यानी 0.16 फीसदी ऊपर 19474 के लेवल पर था.


ये भी पढ़ें


पतंजलि फूड्स ने घोषित किए शानदार तिमाही नतीजे, मुनाफा बढ़कर 255 करोड़ रुपये पर आया