Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है और मंगलवार के दिन आज स्टॉक मार्केट की मंगल ही शुरुआत हुई है. बैंक, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी के दम पर घरेलू शेयर बाजार में जोश देखा जा रहा है. बाजार की अस्थिरता बताने वाला वॉलिटेलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX) इस समय 13.68 का लेवल दिखा रहा है और गिरावट पर है. 


कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत


आज बीएसई का सेंसेक्स 297.86 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 80,722.54 पर खुला है जबकि कल ये 80,424.68 पर बंद हुआ था. एनएसई का निफ्टी 76.25 अंक या 0.31 फीसदी की उछाल के साथ 24,648.90 पर ओपनिंग दिखा पाया है. सोमवार को निफ्टी 24,572.65 पर क्लोज हुआ था.


सेंसेक्स में हरियाली छाई-निफ्टी में भी दमदार ट्रेडिंग 


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 5 शेयर गिरावट पर हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी है और 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के टॉप 5 शेयरों में टीसीएस सबसे ज्यादा चढ़ा है और आज इसने ऑलटाइम हाई बनाया है. इसके पीछे इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील के शेयरों में मजबूती है. सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स में टाटा समूह के तीन शेयर हैं. निफ्टी में बीपीसीएल का शेयर 2.33 फीसदी की उछाल के साथ सबसे ऊपर है.



बढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अपडेट


एनएसई निफ्टी में शुरुआती ट्रेड में 1500 शेयरों में तेजी है. बीएसई पर 3166 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2122 शेयरों में तेजी है. 927 शेयर गिरावट पर हैं और 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 154 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 163 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.


जोमैटो में बड़ी ब्लॉक डील-शेयर में हल्की गिरावट


जोमैटो में आज 21.49 करोड़ शेयरों में लार्ज ट्रेड हुआ है और इस लार्ज ट्रेड की वैल्यू 5563 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये ब्लॉक डील कुल 2.49 फीसदी शेयरों की रही है और इसके बाद जोमैटो का शेयर 260 रुपये पर आ गया है. फिलहाल इसमें 0.73 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 
 
ये भी पढ़ें


Sudha Murty: सुधा मूर्ति सोशल मीडिया के निशाने पर, 100 घंटे पढ़ने की सलाह दे रहे लोग- पर क्यों